Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट, आज भी कई इलाकों में चेतावनी, नदी-नालों से दूर रहने की सलाह

उत्तराखंड में बारिश का कहर जारी है, प्रदेश के लोगों को फ़िलहाल बारिश से राहत मिलने वाली नहीं है. मौसम विभाग ने आज भी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. IMD ने आज देहरादून, टिहरी जिलों में अलग-अलग स्थानों पर सुधोवाला, लच्छीवाला, हर्रावाला, धनोल्टी, कनाताल, चंबा, सहिया, लक्सर, कालसी व आसपास के इलाकों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश की चेतावनी दी है.

प्रदेश के कई इलाकों में आज सुबह से कई जगहों पर भारी बारिश हो रही हैं. उत्तराखंड के कई पर्वतीय जिलों में फिलहाल बारिश से कोई राहत मिलने के आसार कम ही दिखाई दे रहे हैं. 

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून की ओर से जारी अलर्ट के अनुसार पर्वतीय जिलों के कुछ इलाकों में भारी से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जबकि अन्य जिलों में भी हल्की बारिश होने की संभावना है.

केंद्र के निदेशक सीएस तोमर ने एबीपी लाइव से बात करते हुए बताया कि शुक्रवार को सभी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है, हालांकि देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, बागेश्वर, टिहरी और हरिद्वार जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है. 

देहरादून में सुबह से हो रही हैं बारिश

देहरादून में आज सुबह से बारिश देखने का सिलसिला जारी है. जबकि उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग जिले के कुछ हिस्सों में भी तेज बारिश का येलो अलर्ट है. मौसम विभाग के मुताबिक़ प्रदेश में 24 सितंबर तक लगातार बारिश होने की संभावना है. 

ख़राब मौसम के अलर्ट को देखते हुए प्रदेश सरकार ने सभी विभागों को सतर्क रहने के लिए कहा है. आपदा प्रबंधन विभाग ने भी सभी अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं. एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमों को भी ऐसी जगह पर तैनात किया जा रहा है जहां पर भारी बारिश होने की संभावना है. लोगों से भी अपील की गई है कि बारिश के वक्त नदी-नालों से दूर रहे. तेज बारिश होने पर बरसाती नालों और नदियों के करीब ना जाएं. 

कासगंज: झगड़े के बाद पत्नी की साड़ी से गला घोंटकर हत्या, शव को खेत में फेंका, थाने में किया सरेंडर  

Read More at www.abplive.com