PCB: एशिया कप 2025 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने दो मैच में जीत हासिल करके सुपर-4 में अपना स्थान बना लिया है। अब 21 सितंबर को एक बार फिर से भारत और पाकिस्तान की टीम आमने-सामने होंगी। हालांकि, इसी बीच पाक टीम की ‘नापाक’ कोशिश चर्चा में है।
एशिया कप 2025 में पाकिस्तान टीम द्वारा बेइज्जती से बचने के लिए एक कोशिश की गई है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने बिना ऑडियो का एक वीडियो जारी किया है। जिससे पीसीबी की पूरी झूठी कहानी सामने है। क्या है पूरी बात? जानिए…
ये भी पढ़ें- आखिरी बार रोहित कप्तान, तो 4 खिलाड़ियों का पहला विदेशी दौरा, ऑस्ट्रेलिया ODI सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया FIX
PCB ने जारी किया बिना ऑडियो का वीडियो
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की ओर से एक वीडिया शेयर किया गया है, जिसमें आवाज को म्यूट किया गया है। पीसीबी का दावा है कि मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट ने पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा और टीम मैनेजर से माफी है। जिसके बाद ही टीम यूएई के खिलाफ मैच खेलने उतरी थी।
पीसीबी की ओर से बयान में कहा गया है कि ‘आईसीसी के मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मैनेजर और कप्तान से माफी मांगी है। एंडी पायक्रॉफ्ट ने भारत और पाकिस्तान के कप्तानों को मैच के दौरान हाथ मिलाने से रोक दिया था।’
पाकिस्तान ने की थी एंडी पायक्रॉफ्ट को मैच से बाहर करने की मांग
पाकिस्तान की टीम ने यूएई के खिलाफ मैच जीतकर सुपर-4 में प्रवेश किया है। लेकिन इसी मैच से पहले पाकिस्तान की टीम (PCB) रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को हटाने के लिए अड़ी थी। लेकिन जब आईसीसी की ओर से उनकी बात नहीं मानी गई, तो पाक टीम समय पर मैच के लिए नहीं पहुंची। लेकिन कुछ समय के बाद टीम दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पहुंच गई थी और मैच रेफरी और टॉस के लिए एंडी पायक्रॉफ्ट ही आए थे।
कहां से शुरू हुआ सारा विवाद
पाकिस्तान टीम और एंडी पायक्रॉफ्ट के बीच में विवाद की शुरुआत 14 सितंबर को हुए भारत-पाकिस्तान मैच से हुई थी। दरअसल, पाकिस्तान टीम द्वारा मैच में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव द्वारा टॉस के समय और मैच के बाद हैंडशेक न करना गलत करार दिया गया था।
वहीं, पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा का कहा था कि मैच रेफरी पाइक्रॉफ्ट ने उन्हें टॉस के बाद हाथ न मिलाने की बात कही थी। जिसके बाद पीसीबी ने आईसीसी को भेजे पत्र में लिखा कि मैच रेफरी का काम खिलाड़ियों और कप्तानों के बीच सम्मान बनाए रखना है। पीसीबी (PCB) का कहना था कि एंडी पाइक्रॉफ्ट ने आईसीसी कोड ऑफ कंडक्ट के अनुच्छेद 2 का उल्लंघन किया है।
इसी बीच पीसीबी (PCB) ने धमकी भी दी थी कि अगर आईसीसी मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को मैच से नहीं हटाया गया, तो वो टूर्नामेंट से बॉयकॉट करेंगे। हालांकि, ऐसा नहीं हुआ है। पाकिस्तान टीम ने यूएई के खिलाफ जीत हासिल करके सुपर -4 में अपना स्थान बना लिया है।
🚨 Video clip of match referee Andy Pycroft apologising to Pakistan’s manager and captain. pic.twitter.com/VnBKM6ePBa
— Ihtisham Ul Haq (@iihtishamm) September 17, 2025
21 सितंबर को एक बार फिर होगा भारत-पाकिस्तान के बीच मैच
अब पीसीबी द्वारा शेयर किए बिना ऑडियो के वीडियो को देखने के बाद फैंस का कहना है कि बॉयकॉट की धमकी के बाद भी मैच खेलने के बाद की बेइज्जती से बचने के लिए पीसीबी ने वीडिया शेयर किया है।
भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच में 14 सितंबर को मैच खेला गया था। जिसमें टीम इंडिया ने जीत हासिल की थी। अब भारतीय टीम और पाकिस्तान टीम के बीच में सुपर-4 में 21 सितंबर को एक और मैच खेला जाना है। ये मैच काफी हाई वोल्टेज वाला होने वाला है। नो हैंडशेक विवाद के बाद ये मैच काफी चर्चा में है।
ये भी पढ़ें- गिल (कप्तान), हार्दिक (उपकप्तान), केएल, बुमराह…. वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 वनडे मैचों के लिए टीम इंडिया का खुलासा
Read More at hindi.cricketaddictor.com