Baaghi 4 Box Office Collection Day 14: ‘बागी 4’ ने 14वें दिन की अब तक की सबसे कम कमाई, आंकड़े जान टाइगर श्रॉफ को भी लगेगा झटका

टाइगर श्रॉफ की ‘बागी 4’ ने अपने शुरुआती हफ़्ते में बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा परफॉर्म किया था. हालांकि, दूसरे हफ़्ते में फिल्म की कमाई में जबरदस्त गिरावट देखी गई. दूसरे वीकेंड में भी, फिल्म के कलेक्शन में कोई खास तेजी नहीं आ थी. वहीं अब तो इस फिल्म की भद्द ही पिट चुकी है और इसके लिए लाखों मे कमाई करना भी मुश्किल हो रहा है. चलिए यहां जानते हैं ‘बागी 4’ ने रिलीज के 14वें दिन यानी दूसरे गुरुवार को कितना कलेक्शन किया है.

‘बागी 4’ ने रिलीज के 14वे दिन कितना किया कलेक्शन?
‘बागी 4’ को सिनेमाघरों में रिलीज हुए दो हफ्ते हो चुके हैं. इस दौरान इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस काफी ठंडी रही है. हालांकि बागी फ्रेंचाइजी की इस फिल्म के बज को देखते हुए लग रहा था कि ये सिनेमाघरो में तूफान ला देगी. लेकिन ये फिल्म पूरी तरह फ्लॉप साबित हुई है. रिलीज के 14 दिन बाद भी ये अपनी लागत वसूल नहीं कर पाई है. 

  • इन सबके बीच फिलम की कमाई की बात करें तो ‘बागी 4’ की पहले हफ्ते की कमाई 44.5 करोड़ रुपये रही थी.
  • इसके बाद 8वें दिन इसने 1.25 करोड़, 9वें दिन 1.75 करोड़, 10वें दिन 2.15 करोड़, 11वें दिन 75 लाख, 12वें दिन 95 लाख और 13वें दिन 75 लाख की कमाई की थी.
  • वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेड रिपोर्ट के मुताबिक ‘बागी 4’ ने रिलीज के 14वें दिन यानी दूसरे गुरुवार को 43लाख का कलेक्शन किया.
  • इसी के साथ ‘बागी 4’ की 14 दिनों की कुल कमाई अब 52.53 करोड़ रुपये हो गई है.

बागी 4 ने टाइगर श्रॉफ की हीरोपंती को दी मात
‘बागी 4’ इस फ्रेंचाइजी की सबसे कम कमाई करने वाली फिल्म बनई गई है. 2016 में आई बागी ने 76.1 करोड़ कमाए थे. वहीं 2018 में आई ‘बागी 2’  का भारत में लाइफटाइम नेट कलेक्शन 165.5 करोड़ रुपये रहा था. जबकि ‘बागी 3’ ने 96.5 करोड़ रुपये कमाई थे. ‘बागी 4’ अपनी फ्रेचाइजी की फिल्मों के रिकॉर्ड तो नहीं तोड़ पाई है. ऐसे में ये  मेकर्स के लिए घाटे का सौदा साबित हो गई है.

वहींअब ‘बागी 4’ की कमाई पर शुक्रवार से ब्रेक लग जाने की पूरी संभावना है. दरअसल 19 सितंबर को सिनेमाघरों में अरशद वारसी और अक्षय कुमार की जॉली एलएलबी 3 रिलीज हो रही है. इस नई फिल्म की वजह से ‘बागी 4’ का बॉक्स ऑफिस पर अब टिकना नामुमकिन लग रहा है.

Read More at www.abplive.com