9 मैच खेलने वाले खिलाड़ी की वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज में एंट्री तय, अजित-गौतम हुए मौका देने पर मजबूर

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के हेड कोच बनने के बाद कई युवा खिलाड़ियों को भारतीय टीम में खेलने का मौका मिला. उनके कार्यकाल में लंबे समय के बाद वरूण चक्रवर्ती की वापसी हुई. जबकि हर्षित राणा और नीतीश कुमार रेड्डी जैसे युवा खिलाड़ियों को मौका मिला. वहीं एशिया कप 2025 के बाद वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को भारत के दौरे पर आना है.

इस दौरान भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. इस टेस्ट सीरीज में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) 24 वर्षीय होनहार बल्लेबाज को स्क्वाड में शामिल कर सकते हैं जो 9 इंटरनेशनल मैचों में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व भी कर चुका है. चलिए आपको बताते हैं उस प्लेयर के बारे…

इस खिलाड़ी ने Gautam Gambhir को किया मजबूर

भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 अक्टूबर से 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होगा. उससे पहले भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच लखनऊ में 2 मैचों की अनऑफिशियली टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज के पहले टेस्ट में एक युवा खिलाड़ी ने अपनी बैटिग से काफी प्रभावित किया है. मानों उस खिलाड़ी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के लिए गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को सचेत कर दिया हो.

हम बात कर रहे है युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) की. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 114 गेंदों में शतक जड़ दिया. इससे पहले मई में इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ ध्रुव जुरेल ने शानदार बैटिंग की थी. इंग्लैंड में उनके बल्ले से 94, 53, 52 रनों की पारी देखने को मिली थी. उनकी इस फॉर्म को देखते हुए उनका सिलेक्शन टेस्ट सीरीज में कैरेबियन टीम के खिलाफ हो सकता है.

ध्रुव जुरेल का इस वजह से हो सकता है सिलेक्शन ?

ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) ने हर मंच पर अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित किया है. भारत के उभरते बल्लेबाजों में से एक हैं. उन्होंने पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में डेब्यू किया था. इस सीरीज में उन्होंने 42, 90 और नाबाद 45 रनों की पारी खेली. उसके इ साल जून में उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिसाफ शामिल किया गया.

जबकि इस साल जून में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई शुभमन गिल की कप्तानी में जुरेल को मौका मिला. क्योंकि पंंत चोटिल हो गए थे. उनरे रिप्लेसमेंट के रूप में 5वें टेस्ट में खेलने का मौका मिला. हालाकि कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे. उन्होंने 19, 34 की ही पारी खेल सके.

हालांकि, ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) इंडिया ए के लिए लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. उनकी इस फॉर्म को देखते हुए गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) उन्हें वापसी की कॉल दे सकते हैं. वहीं दूसरी ओर ऋषभ पंत पूरी तरह से फिट नहीं है. वह NCA में रिहैब से गुजर रहे हैं. अगर, पंत वेस्टइंडीज सीरीज में से पहले फिट नहीं होते हैं तो ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) को कीपर बल्लेबाज के रूप में चुना जा सकता है.

Dhruv Jurel का इंटरनेशनल करियर

प्रारूप डेब्यू (तारीख – स्थान) अब तक खेले मैच रन बल्लेबाज़ी औसत 50/100 विकेटकीपिंग रिकॉर्ड*
टेस्ट 15 फरवरी 2024 – इंग्लैंड के खिलाफ, राजकोट 5 255 36.4 1 / 0 9 कैच, 2 स्टम्पिंग
टी20I 10 जुलाई 2024 – ज़िम्बाब्वे के खिलाफ, हरारे 4 12 4.0 0 / 0 2 कैच
वनडे (ODI)

IND vs WI 2025 : टेस्ट शेड्यूल

मैच तारीख स्थान
पहला टेस्ट 2 – 6 अक्टूबर 2025 नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
दूसरा टेस्ट 10 – 14 अक्टूबर 2025 अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम, नई दिल्ली

यह भी पढ़े : सामने आ गया उस शख्स का नाम, जिसने सूर्या-सलमान को हाथ मिलाने से किया मना, वो एंडी पायक्रॉफ्ट नहीं

Read More at hindi.cricketaddictor.com