नबी की तूफ़ानी पारी पर भारी पड़ा मेंडिस का पचासा, श्रीलंका की 6 विकेट की जीत से अफगानिस्तान बाहर

SL vs AFG: एशिया कप 2025 में गुरुवार (18 सितंबर) को श्रीलंका क्रिकेट टीम और अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के बीच में 12वां धमाकेदार लीग स्टेज मैच खेला गया। सुपर-4 के लिए अहम इस मैच में दोनों टीमों की ओर से शानदार बल्लेबाजी देखने को मिली है।

टॉस जीतने के बाद अफगानिस्तान टीम ने 169 रन बना डाले, जिसमें मोहम्मद नबी ने डेथ ओवर्स में अफगानिस्तान टीम के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दीं। लेकिन इसके बाद भी श्रीलंका टीम ने आसानी में मैच (SL vs AFG) में बाजी मार ली और सुपर-4 में अपना स्थान पक्का कर लिया।

श्रीलंका टीम 170 का लक्ष्य लेकर मैदान पर उतरी। टीम ने अफगानिस्तान के गेंदबाजों की क्लास लगाते हुए कुसल मेंडिस ने नाबाद हाफ सेंचुरी लगा दी। जिसके चलते श्रीलंकन टीम ने मैच (SL vs AFG) को 6 विकेट से जीत लिया है।

ये भी पढ़ें- VIDEO: बेइज्जती से बचने के लिए PCB का घटिया प्रपंच, बिना ऑडियो का वीडियो जारी कर गढ़ी झूठी कहानी

SL vs AFG: जीत के साथ श्रीलंका टीम ने बनाई सुपर-4 में जगह

श्रीलंका टीम ने अफगानिस्तान को लीग स्टेज के 11वें मैच में 6 विकेट से मात देकर सुपर 4 में स्थान बना लिया है। टॉस जीतने के बाद अफगानिस्तान टीम ने 169 रन बनाए। जहां पर मोहम्मद नबी ने शानदार शानदार खेली। लेकिन श्रीलंकन टीम ने 8 गेंद बाकी रहते ही अफगानिस्तान टीम को 6 विकेट से शिकस्त दी। श्रींलका टीम की ओर से कुलस मेंडिस ने शानदार पारी खेली है।

नुवान तुषारा की गेंदबाजी ने बरसाया कहर

श्रीलंका की ओर से नुवान तुषारा ने सबसे ज्यादा 4 विकेट अपने नाम किए हैं। इस मुकाबले (SL vs AFG) में नुवान तुषारा ने अपने 4 ओवर्स में सिर्फ 18 रन देकर 4 अहम विकेट अपने नाम किए। उनके द्वारा लिए गए विकेट के चलते ही अफगान टीम 169 रन ही बना सकी।

गेंदबाज ने शुरुआती तीनों बल्लेबाजों को पावरप्ले में ही पवेलियन वापस भेज दिया। वहीं, आखिरी ओवर्स में अपनी घातक बल्लेबाजी के लिए पहचाने वाले अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान को भी 24 रनों पर चलता किया। गेंदबाज ने टीम की जीत में अहम भूमिका अदा की है।

SL vs AFG: कुसल मेंडिस ने खेली अर्ध-शतकीय पारी

अफगानिस्तान के खिलाफ श्रीलंका के विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल मेंडिस ने शानदार पारी खेली है। उन्होंने नाबाद 74 रन बनाए हैं। उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ 142 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। उन्होंने 52 गेंदों में 74 रनों की पारी खेली है। इस दौरान उनके बल्ले से 10 चौके भी निकले हैं। कुसल मेंडिस ने अपनी नाबाद पारी से आसान जीत दर्ज की है।

शुरुआती झटकों के बाद भी अफगानिस्तान ने बनाए 169 रन

ग्रुप-बी के इस अहम मुकाबले (SL vs AFG) में अफगानिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। इस मैच में अफगान टीम ने 20 ओवर्स में 169 रन बनाए थे। बल्लेबाजी की शुरुआत कुछ खास नहीं हुई थी, पहले 5 ओवर में अफगानिस्तान टीम ने तीन विकेट गवां दिए थे।

अफगानिस्तान की टीम की ओर मोहम्मद नबी ने ही अच्छी पारी खेली और अपनी टीम को 169 के स्कोर तक पहुंचाया। बाकी टीम की बात करें, तो रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने 14 रन, सेदिकुल्लाह अटल ने 18 रन, इब्राहिम जादरान ने 24 रन और कप्तान राशिद खान ने 24 रनों की पारी खेली थी।

SL vs AFG: मोहम्मद नबी 20वें ओवर में लगा डाले लगातार 5 छक्के

अफगानिस्तान टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी, लेकिन टीम के विकेट काफी जल्दी-जल्दी गिरे। महज 79 रन के स्कोर पर ही श्रीलंका ने 6 बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे। इसके बाद कप्तान राशिद खान और मोहम्मद नबी ने पारी को संभाला और 35 रनों की साझेदारी की। वहीं, मोहम्मद नबी ने 18वें ओवर के खत्म होने तक 10 गेंदों में केवल 14 रन ही बनाए थे।

लेकिन फिर 19वें ओवर की शुरुआती तीन गेंदों में उन्होंने तीन चौके लगाए और कुल 17 रन बनाए। वहीं, सभी को हैरान करते हुए उन्होंने पारी के आखिरी ओवर में लगातार 5 छक्के लगाए। श्रीलंका के खिलाफ आखिरी ओवर में उन्होंने 32 रन बना डाले। एक समय पर लग रहा था कि वो 6 गेंदों पर 6 छक्के लगा देंगे। लेकिन आखिरी गेंद पर वो चूक गए और आउट हो गए।

श्रीलंका के खिलाफ हार झेलने के लिए चलते अफगानिस्तान को एशिया कप 2025 से बाहर होना पड़ा है। दूसरी ओर, बांग्लादेश और श्रीलंका ने सुपर-4 में अपनी जगह पक्की कर ली है।

ये भी पढ़ें- शुभमन गिल बनाम संजू सैमसन: बतौर ओपनर टी20I में किसके आंकडें बेहतर? जानें कौन करता अभिषेक के साथ ओपनिंग डिजर्व

Read More at hindi.cricketaddictor.com