श्रीलंका की धाकड़ जीत ने बांग्लादेश को सुपर-4 में पहुंचाया; कुसल मेंडिस ने अफगानिस्तान के सपनों पर फेरा पानी

Sri Lanka Beat Afghanistan In Asia Cup: श्रीलंका ने सुपर-4 के लिए क्वालीफाइंग मुकाबले में अफगानिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया. इसी के साथ राशिद खान की कप्तानी में अफगानिस्तान की टीम सुपर-4 की रेस से बाहर हो गई है. श्रीलंका की जीत ने अपने साथ बांग्लादेश को भी सुपर-4 के लिए क्वालीफाई करा दिया है. श्रीलंका के ओपनिंग बल्लेबाज कुसल मेंडिस मैच के हीरो रहे. इस धाकड़ बल्लेबाज ने अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी की तूफानी पारी पर पानी फेर दिया.

श्रीलंका ने किया सुपर-4 के लिए क्वालीफाई

श्रीलंका ने एशिया कप में लीग स्टेज के तीनों मुकाबले जीत लिए हैं और ये टीम ग्रुप बी सबसे ज्यादा 6 अंक हासिल करने वाली टीम बन गई है. वहीं अफगानिस्तान की जीत से बांग्लादेश का सुपर-4 का पत्ता कट जाता, लेकिन श्रीलंका की जीत ने अफगानिस्तान को बाहर कर बांग्लादेश को सुपर-4 में पहुंचा दिया है.

ग्रुप ए से भारत और पाकिस्तान पहले ही सुपर-4 में पहुंच चुके हैं. वहीं अब ग्रुप बी से श्रीलंका और बांग्लादेश का नाम फाइनल हो गया है. सुपर-4 का पहला मैच श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच शनिवार, 20 सितंबर को खेला जाएगा. वहीं भारत और पाकिस्तान के बीच अगला मुकाबला रविवार, 21 सितंबर को होगा. सुपर-4 स्टेज में भी सभी टीमें 3-3 मुकाबले खेलेंगी.

श्रीलंका ने 6 विकेट से जीता मैच

अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. अफगानिस्तान ने शुरुआत में ही कई विकेट गंवा दिए. श्रीलंका ने 79 के स्कोर पर ही 6 अफगान प्लेयर आउट कर दिए. लेकिन मोहम्मद नबी की 22 गेंदों में 60 रन की पारी ने अफागानिस्तान की उम्मीदों को जिंदा रखा और श्रीलंका के सामने 170 रनों का लक्ष्य खड़ा हुआ.

श्रीलंका के लिए कुसल मेंडिस ने धमाकेदार पारी खेली. मेंडिस ने 52 गेंदों में 74 रन बनाए. इस पारी में श्रीलंका के बल्लेबाज ने 10 चौके जडे़. मेंडिस की पारी की बदौलत श्रीलंका ने ये मुकाबला 8 गेंद रहते हुए 6 विकेट से जीत लिया.

यह भी पढ़ें

IND vs PAK Live Streaming: कब और कहां खेला जाएगा भारत-पाकिस्तान का अगला मैच, कहां देख सकते हैं लाइव स्ट्रीमिंग

Read More at www.abplive.com