सऊदी पहुंचे शहबाज शरीफ का वेलकम करने क्राउन प्रिंस MBS ने भेजे F-15SA जेट, सैल्यूट करते नजर आए PAK पीएम

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के सऊदी अरब के आधिकारिक दौरे पर पहुंचने के दौरान उनका भव्य स्वागत किया. कर्ज में डूबे मुल्क के प्रधानमंत्री के लिए यह अनुभव बेशक गदगद करने वाला रहा होगा. सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने भी उनकी खातिरदारी में कोई कमी नहीं की. शहबाज शरीफ का विमान जैसे ही सऊदी हवाई क्षेत्र में दाखिल हुआ, रॉयल सऊदी एयरफोर्स ने विशेष सम्मान देते हुए एफ-15 लड़ाकू विमानों से उनका स्वागत किया. विमानों ने प्रधानमंत्री के फ्लाइट को एस्कॉर्ट करते हुए किंग खालिद इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक सुरक्षित पहुंचाया.

सऊदी अरब ने दिया स्पेशल ट्रीटमेंट
रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने बताया कि जैसे ही प्रधानमंत्री का विमान सऊदी सीमा में दाखिल हुआ, सऊदी फाइटर जेट्स ने उसे सुरक्षा घेरे में ले लिया. उन्होंने इसे पाकिस्तान के लिए सऊदी अरब के भाईचारे और सम्मान का प्रतीक बताया.

पायलटों को सलाम और धन्यवाद
शहबाज शरीफ ने इस सम्मान को स्वीकार करते हुए सऊदी पायलटों को सलाम किया और कॉकपिट रेडियो के जरिए क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान को व्यक्तिगत रूप से धन्यवाद दिया. ख्वाजा आसिफ ने सोशल मीडिया पर इस एयर एस्कॉर्ट की तस्वीरें साझा कीं और इसे पाकिस्तान की इस्लामी दुनिया में अहमियत का सबूत बताया.

लंदन पहुंचे शहबाज शरीफ
सऊदी अरब का सफल दौरा पूरा करने के बाद प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ गुरुवार शाम लंदन पहुंचे. उनके साथ डिप्टी प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार, ख्वाजा आसिफ समेत कई अहम हस्तियां मौजूद थीं. लंदन पहुंचने पर पाकिस्तान के हाई कमिश्नर डॉ. मोहम्मद फैसल और दूतावास के अन्य अधिकारियों ने उनका स्वागत किया.

तीन दिन लंदन में रहेंगे शहबाज शरीफ
पाकिस्तान के पीएम तीन दिनों तक लंदन में रहेंगे. इस दौरान वे प्रवासी पाकिस्तानियों के सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे. सेंट्रल लंदन स्थित उनके निवास पर कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था की गई है. ब्रिटिश पुलिस उनके पहुंचने से पहले ही सुरक्षा घेरे में तैनात हो गई थी.

Read More at www.abplive.com