AFG vs SL Asia Cup 2025: अफगानिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ मैच में तूफान खड़ा कर दिया. मोहम्मद नबी ने ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए अर्धशतक जड़ दिया. इस बल्लेबाज ने श्रीलंका के खिलाफ छह छक्के ठोक दिए. मोहम्मद नबी ने 22 गेंदों में 60 रनों की धमाकेदार पारी खेली और अफगानिस्तान के स्कोर को 169 पर पहुंचा दिया.
मोहम्मद नबी की तूफानी पारी
अफगानिस्तान के शुरुआत में विकेट जल्दी-जल्दी गिरने चले गए. 79 रन के स्कोर पर ही श्रीलंका ने 6 विकेट चटका दिए थे. इसके बाद कप्तान राशिद खान और मोहम्मद नबी ने पारी को संभाला और दोनों के बीच 35 रनों की साझेदारी हुई.
मोहम्मद नबी ने 18वें ओवर के खत्म होने तक 10 गेंदों में केवल 14 रन ही बनाए थे. फिर 19वें ओवर में नबी ने हाथ खोले और 19वें ओवर की शुरुआती तीन गेंदों में तीन चौके जड़ दिए. 19वें ओवर में नबी ने नूर अहमद के साथ मिलकर 17 बनाए. वहीं 20वें ओवर में श्रीलंका के गेंदबाज मोहम्मद नबी को नहीं रोक पाए और इस ओवर में अफगानिस्तान के इस खिलाड़ी ने लगातार पांच छक्के जड़ दिए और पारी की आखिरी बॉल पर मोहम्मद नबी आउट हो गए.
श्रीलंका ने 20वें ओवर में 32 रन दे दिए. आखिरी ओवर की शुरुआत में ही स्ट्राइक मोहम्मद नबी के पास थी. शुरुआती तीन गेंदों में तीन छक्के पड़ने के बाद एक नो बॉल हुई. इसके बाद चौथी और पांचवीं गेंद पर भी नबी ने 6-6 मारे. सभी को उम्मीद थी कि मोहम्मद नबी 6 गेंदों में 6 छक्के मारेंगे, लेकिन आखिरी बॉल पर वे सिक्स मारने से चूक गए.
Mr. President! Just WOWWW! 👏👏@MohammadNabi007 has set the Zayed Cricket Stadium on Fire and brought up a cracking half-century against Sri Lanka, the joint quickest in T20Is for Afghanistan off just 20 deliveries. 👊👏#AfghanAtalan | #AsiaCup2025 |… pic.twitter.com/PBCS0yULlw
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) September 18, 2025
अफगानिस्तान ने दिया 170 का लक्ष्य
अफगानिस्तान ने श्रीलंका के सामने 170 रनों का लक्ष्य रखा है. अब अगर अफगानिस्तान को एशिया कप के सुपर-4 में क्वालीफाई करना है, तब 20 ओर में श्रीलंका को 170 से पहले रोकना होगा.
यह भी पढ़ें
Asia Cup: पाकिस्तानी विकेटकीपर ने अंपायर के सिर पर मारी गेंद! वसीम अकरम ने किया भद्दा कमेंट, मचा बवाल
Read More at www.abplive.com