ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ध्रुव जुरेल की बल्लेबाजी का आया भूचाल, गेंदबाजों की कुटाई कर इतनी गेंदों में जड़ डाला शतक

Dhruv Jurel: भारतीय टीम एशिया कप 2025 खेल रही है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत ने सुपर-4 के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है. जहां उनका सामना एक बार फिर 21 सितंबर को पाकिस्तान से होने जा रहा है. सूर्यकुमार यादव एंड कंपनी ने 14 सितंबर को पाकिस्तान 7 विकेट से करारी शिकस्त दी थी.

वहीं दूसरी ओर ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) को एशिया कप 2025 के लिए नजरअंदाज किया गया. विकेटकीपर के तौर पर संजू सैमसन और जितेश शर्मा को स्क्वाड में चुना गया. मगर, ध्रुव जुरेल का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कहर देखने को मिला है. उन्होंने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ दिया. उनकी इस पारी के दम पर भारतीय टीम काफी मजबूत स्थिति में है.

स्टार स्पोर्ट्स या हॉटस्टार पर नहीं बल्कि यहाँ देख पायेंगे IND vs PAK सुपर-4 का महामुकाबला, डेट और समय भी कर ले नोट

Dhruv Jurel ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जड़ी सेंचुरी

भारत A और ऑस्ट्रेलिया (A India A vs Australia A) के बीच पहला अनऑफिशियल टेस्ट मैच लखनऊ के एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. खेल के तीसरे दिन विकेट कीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) शानदार लय में नजर आए. मध्य क्रम में जुरेल अपने समय का परिचय दिया और जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए भारत को एक मजूबत स्थिति में पहुंचा दिया है.

ध्रुव जुरेल ने पहली पारी में आक्रमक बल्लेबाजी करते हुए मात्र 114 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. भारत के लिए राहत की बात यह कि जुरेल तीसरे दिन का खेल खत्म होने पर 132 गेंदों में 113 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं. उनकी इस पारी में 10 चौके और 4 छक्के भी देखने को मिले.

तीसरे दिन का खेल खत्म, 129 रन से पीछे भारत (403-4)

पहले टेस्ट (A India A vs Australia A) के तीसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है. भारत ने 4 विकेट के नुकसान पर 403 रन बना लिए हैं. भारत अभी भी पहली पारी में 129 रन से पीछे चल रहा है. बता दें कि पहला अनऑफिशियल टेस्ट मैच मेजबान टीम के शानदार कमबैक के बाद ड्रॉ की ओर बढ़ रहा है.

ध्रुव जुरेल 113* और देवदत्त पडिक्कल 86 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं, दोनों खिलाड़ियों के बीच 5 विकेट के लिए 181 रनों की साझेदारी हो चुकी है. इस मुकाबले में पारी की शुरुआत करने आए अभिमन्यु ईश्वरन ने 44 रन बनाए.

जबकि नारायन जगदीशन ने 64 रनों की पारी खेली नबंर-3 पर बैटिंग करने के लिए आए साई सुदर्शन ने अपनी मास्टर क्लास दिखाई. उन्होंने 124 गेंदों में 73 रन की पारी खेली. जसमें 40 रन उन्होंने 10 बाउंड्री के दम पर बटौरे. हालांकि कप्तान श्रेयस अय्यर सिर्फ 8 रन बनाकार LBW का शिकार हो गए.

ऑस्ट्रेलिया A ने पहली पारी में बनाए 532-6 d

ऑस्ट्रेलिया ए की बात करें तो उन्होंने पहली पारी में भारती गेंदबाजों की तबियत से खबर ली. शानदार बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 532 रन बनाए और पारी घोषित कर दी. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया की ओर से 2 शतक देखने को मिले. पहला शतक सलामी बल्लेबाज सैम कॉन्टस के बल्ले से आया.

जिन्होंने 144 गेंदों में 109 रन बनाए. जबकि दूसरा शतक वकेटकीपर बल्लेबाज 28 वर्षीय जोश फिलिप ने लगाया. इनके अलावाकैम्पबेल केलावेने 88 रन की पारी खेली. वह 12 रनों से अपना शतक पूरा करने से चूक गए.

यह भी पढ़े : एशिया कप सुपर-4 के लिए टीम इंडिया की हुई घोषणा, कुल 20 खिलाड़ियों को मौका, जायसवाल-पराग भी शामिल

Read More at hindi.cricketaddictor.com