तेजस्वी यादव ने बताया अमित शाह के बिहार दौरे का मकसद, पूछ दिए ये सवाल

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव इन दिनों बिहार अधिकार यात्रा पर निकले हैं. वो गुरुवार को खगड़िया में थे, जहां उन्होंने केंद्रीय मंत्री अमित शाह के बिहार दौरे पर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि अमित शाह अपने फायदे के लिए आए हैं. उन्होंने बीजेपी नेताओं के जरिए तथाकथित पत्रकार की पिटाई पर भी उनसे सवाल किए. 

अमित शाह के बिहार दौरे पर क्या कहा?

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बिहार दौरे पर कहा, वह बेरोजगारी खत्म करने नहीं आ रहे हैं. वह अपने फायदे के लिए आ रहे हैं. वह बिहार को विशेष दर्जा दिलाने नहीं आ रहे हैं. क्या पत्रकार की पिटाई करने वाले मंत्री पर कोई कार्रवाई होगी?”

तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर लोकतंत्र को कमजोर कर रही हैं और युवाओं के भविष्य को खतरे में डाल रही हैं. उन्होंने युवाओं से अपने वोट की ताकत पहचानने की अपील की, क्योंकि एक वोट बदलाव ला सकता है और तेजस्वी सरकार बना सकता है.

खगड़िया में कार्यक्रम में पड़ी खलल

बता दें कि बिहार अधिकार यात्रा के तहत खगड़िया पहुंचे तेजस्वी यादव का कार्यक्रम जेएनकेटी मैदान में निर्धारित था, लेकिन लगातार बारिश ने पूरे कार्यक्रम में खलल डाल दिया. बारिश के कारण तेजस्वी यादव के हेलीकॉप्टर के पास एक कार कीचड़ में फंस गई और उसे ट्रैक्टर से निकालना पड़ा. उसके बाद अपने रथ से ही उन्होंने समर्थकों को संबोधित किया. तेजस्वी यादव के खगड़िया, बेलदौर और महेशखंभा में जनसंपर्क कार्यक्रम थे. 

ये भी पढ़ें: Bihar Elections 2025: तेजस्वी की कलम पर भारी पड़ेगा नीतीश का बेरोजगारी भत्ता? युवाओं के मुद्दे पर बिहार में सियासत तेज

Read More at www.abplive.com