एशिया कप सुपर-4 के लिए टीम इंडिया की हुई घोषणा, कुल 20 खिलाड़ियों को मौका, जायसवाल-पराग भी शामिल

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की कप्तानी में टीम इंडिया (Team India) ने एशिया कप 2025 में कमाल का प्रदर्शन किया है. भारत ने शुरुआती मैच में यूएई की टीम को 10 सितंबर को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी. जबकि दूसरे मैच में पाकिस्तान को 7 विकेट से धूल चटा दी.

भारत दोनों मुकाबले ग्रुप ए से सुपर-4 में पहुंचने वाली पहली टीम बनी. वहीं अब टीम इंडिया (Team India) का 21 सितंबर से एक बार फिर पाकिस्तान से सामना होगा. इस मैच से पहले भारतीय टीम का स्क्वाड सामने आ चुका है. बीसीसीआई ने कुल 20 खिलाडियों को चुना है. जिसमें युवा खिलाड़ी रियान पराग और यशस्वी जायवाल को रखा गया है.

एशिया कप सुपर-4 के लिए Team India का ऐलान

टीम इंडिया (Team India) एशिया कप 2025 के सुपर-4 में विपक्षी टीमों से भिड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है. भारतीय खिलाड़ी हेड कोच गौतम गंभीर की मौजूदगी में नेट सेशन में जमकर पसीना बहा रहे हैं. सूर्यकुमार यादव एंड कंपनी भी अपनी तैयारियों में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती है.बता दें कि भारतीय टीम सुपर-4 में अपने अभियान की शुरुआत 21 सितंबर को चीर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के साथ करेगी.

हालांकि बीसीसीआई पहले टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड का ऐलान कर चुकी है. यही चुनी हुई सुपर-4 में भारतीय टीम का नेतृत्व करती हुई नजर आएगी. चयनकर्ताओ ने स्क्वाड में कुल 15 खिलाड़ियों को चुना है. जबकि रिजर्व प्लेयर के रूप में 5 खिलाड़ियों को रखा है जो किसी खिलाड़ी के चोटिल या बाहर होने पर भारतीय स्क्वाड का हिस्सा होंगे.

एशिया कप 2025 में जायसवाल और पराग को चुना गया

अजीत अगरकर ने एशिया कप 2025 के लिए 15 खिलाड़ियों का काफी मजबूत स्क्वाड चुना है. जबकि भारत के उभरते स्टार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और रियान पराग को स्क्वाड में मौका नहीं मिला है. हालांकि उन्हें रिजर्व प्लेयर के तौर पर टीम के साथ जोड़ा गया है.

बता दें कि भारतीय टीम में कंपटीशन इतना ही भारत अभी 2 मुकाबले खेल चुकी है. जिसमें हर्षित राणा, रिंकू सिंह, अर्शदीप सिंह और जितेश शर्मा को प्लेइंग-11 का हिस्सा बनने का मौका नहीं मिला है.

सुत्रों की माने ने एशिया कप 2025 के लिए सुपर-4 में प्रवेश कर जाने के बाद ओमान के खिलाफ के खिलाफ बुमराह को आराम दिया जा सकता है अर्शदीप सिंह की एकदश में वापसी हो सकती है.

21 सितंबर को IND vs PAK के बीच होगा हाई वोल्टेज मैच

पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने यूएई की टीम को हराकर एशिया कप 2025 के लिए सुपर-4 में प्रवेश कर लिया है. जबकि भारत पहले ही शुरूआती 2 मैच जीतकर क्वालीफाई कर चुकी है. अब यह बात पक्की हो चुकी है. 21 सितंबर को भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच एक बार फिर हाई वोल्टेज मुकाबला देखने को मिलेगा.

हालांकि, 14 सितंबर को खेले गए मैच में पाकिस्तान की टीम एक समय के लिए भी गेम में भारत को चुनौती देती हुई नजर नहीं आई, मगर 7 विकेट से शर्मनाक हार मिलने के बाद सलमान अली आगा वाउंस बैक करने के लिए एड़ी चोटी का दम लगा सकते हैं.

एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड

भारतीय क्रिकेट टीम : सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह

रिजर्व प्लेयर्स के तौर पर इन 5 खिलाड़ियों मिला मौका

रिजर्व : प्रसिद्ध कृष्णा, वाशिंगटन सुंदर, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, यशस्वी जायसवाल

यह भी पढ़े : एशिया कप के साथ ही कोच गंभीर ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भी तय कर लिए 15 खिलाड़ियों के नाम, ये रही पूरी लिस्ट

Read More at hindi.cricketaddictor.com