‘सन ऑफ सरदार 2’ जैसी 3 फ्लॉप्स ने बनाया थिएटर वालों को अमीर, ये बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट चौंकाने वाली

ऑरमैक्स मीडिया ने अगस्त महीने की टॉप 5 हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्मों की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में कई ऐसी फिल्में हैं जो बड़ी हिट हो चुकी हैं तो वहीं कुछ ऐसी फिल्में भी हैं जिन्हें बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप का टैग मिला है. इसके बावजूद ये हिट-फ्लॉप फिल्में मिलकर 900 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस ला चुकी हैं.

तो चलिए नजर डालते हैं इस लिस्ट पर और जानते हैं कि कौन-कौन सी टॉप 5 फिल्में हैं जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर अगस्त में रुपयों की बारिश की है.

‘कुली’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर है रजनीकांत की ‘कुली’. ऑरमैक्स के मुताबिक अगस्त में रिलीज हुई इस फिल्म ने सभी भाषाओं में मिलाकर इंडिया में 325 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया और पिछले महीने की सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म बन गई.

सन ऑफ सरदार 2' जैसी 3 फ्लॉप्स ने बनाया थिएटर वालों को अमीर, ये बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट चौंकाने वाली

‘वॉर 2’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

ऑरमैक्स के मुताबिक, ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की ये बिग बजट फिल्म भले ही भारी-भरकम पैसे खर्च होने की वजह से हिट न हो पाई हो, लेकिन इसने 283 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन करते हुए अगस्त में सबसे ज्यादा कमाई वाली दूसरी फिल्म बनने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है.

सन ऑफ सरदार 2' जैसी 3 फ्लॉप्स ने बनाया थिएटर वालों को अमीर, ये बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट चौंकाने वाली

‘लोका चैप्टर 1’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

तीसरे नंबर पर सिर्फ 30 करोड़ के बजट में बनी मलयालम फिल्म ‘लोका चैप्टर 1’ है जिसने ऑरमैक्स के मुताबिक, 184 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया है. इस फिल्म ने इस साल की सबसे बड़ी मलयालम फिल्म बनने का रिकॉर्ड भी बनाया है.

सन ऑफ सरदार 2' जैसी 3 फ्लॉप्स ने बनाया थिएटर वालों को अमीर, ये बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट चौंकाने वाली

‘परम सुंदरी’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की ये फिल्म अगस्त के महीने में चौथी सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म बनी है. इसने ऑरमैक्स के मुताबिक, 60 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया है.

सन ऑफ सरदार 2' जैसी 3 फ्लॉप्स ने बनाया थिएटर वालों को अमीर, ये बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट चौंकाने वाली

‘सन ऑफ सरदार 2’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

अजय देवगन की ये फिल्म उनकी ही 13 साल पहले आई इसी नाम की सुपरहिट फिल्म का सेकेंड पार्ट थी. फिल्म से बहुत सी उम्मीदें थीं लेकिन ये फ्लॉप साबित हुई. हालांकि, इसके बावजूद ऑरमैक्स के मुताबिक, इसने 56 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन करते हुए अगस्त में सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्मों की लिस्ट में पांचवां नंबर हासिल किया है.

सन ऑफ सरदार 2' जैसी 3 फ्लॉप्स ने बनाया थिएटर वालों को अमीर, ये बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट चौंकाने वाली

Read More at www.abplive.com