हैदराबाद के किस्मतपुरा क्षेत्र में बीते दिनों ब्रिज के नीचे और चार्लापल्ली रेलवे स्टेशन के पास 2 महिलाओं के शव मिले थे. इस मामले में पुलिस ने एक ऑटो ड्राइवर को बतौर मुख्य आरोपी गिरफ्तार किया है. महिलाओं के इस तरह शव मिलने को लेकर हैदराबाद शहर में सनसनी फैल गई.
पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि अत्तापुर क्षेत्र के एक ऑटो ड्राइवर ने जो पहले से शादीशुदा है और 4 बच्चों का पिता भी है, वो एक महिला से झूठे वायदे कर उसको अपने साथ किस्मतपुरा ब्रिज के नीचे ले गया, वहां उसने महिला के साथ पहले दुष्कर्म किया और फिर पकड़े जाने के डर से उसकी हत्या कर दी.
चार्लापल्ली रेलवे स्टेशन के सामने बोरे में मिला महिला का शव
दूसरी घटना चार्लापल्ली रेलवे स्टेशन की है, जहां स्टेशन के सामने एक बोरे में महिला का शव मिला. पुलिस की जांच से पता चला कि नारसिंगी से चार्लापल्ली तक ऑटो बुक करने वाली महिला का शव उसी ऑटो ड्राइवर ने बोरे में डालकर फेंक दिया. पूछताछ में आरोपी ने दावा किया कि उसे बोरे में शव होने की जानकारी नहीं थी.
सीसीटीवी फुटेज की मदद से पकड़ा गया आरोपी
पुलिस की जांच के मुताबिक हत्या के बाद आरोपी ने शव को ठिकाने लगाया. कपड़े बदले और अगरतला जाने वाली ट्रेन में सवार होकर फरार हो गया. हालांकि पुलिस ने तकनीकी सबूतों और सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी को पकड़ लिया है.
पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी
पुलिस ने आरोपी ऑटो चालक के खिलाफ हत्या, दुष्कर्म करने और सबूत मिटाने के आरोप में मामला दर्ज किया है. पुलिस ने ऑटो और अन्य साक्ष्यों को जब्त कर लिया है और इस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें
‘हम भी देखेंगे ये समझौता…’, ऑपरेशन सिंदूर के 4 महीने बाद सऊदी अरब से पाकिस्तान ने की NATO जैसी डील, क्या बोला भारत
Read More at www.abplive.com