WCPL Final 2025: महिला कैरेबियन प्रीमियर लीग (WCPL) 2025 का फाइनल रोमांच से भरा रहा. बारबाडोस रॉयल्स ने गुयाना अमेजन वॉरियर्स को 3 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया. इस जीत के साथ बारबाडोस ने लगातार तीसरी बार ट्रॉफी जीती और लीग में खिताबी हैट्रिक पूरी की.
पहले बल्लेबाजी में गुयाना का प्रदर्शन
प्रोविडेंस स्टेडियम में खेले गए फाइनल में गुयाना अमेजन वॉरियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट पर 136 रन बनाए थे. उनकी बल्लेबाजों ने स्थिर शुरुआत दी, लेकिन बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रहे. बारबाडोस के गेंदबाजों ने बीच के ओवरों में रन रोककर दबाव बनाए रखा.
बारबाडोस की पारी और संकट की घड़ी
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बारबाडोस की टीम को जीत के लिए आखिरी तीन ओवरों में 28 रन चाहिए थे. 18वें ओवर में अश्मिनी मुनीसर ने लगातार दो गेंदों पर विकेट लेकर मैच को रोमांचक बना दिया. स्कोरबोर्ड पर बारबाडोस 7 विकेट पर 110 रन था और जीत की उम्मीद लगभग खत्म होती दिख रही थी.
इसी मुश्किल वक्त पर भारत की श्रेयंका पाटिल क्रीज पर बल्लेबाजी करने आईं. हैट्रिक गेंद का सामना करते हुए उन्होंने आते ही शानदार रिवर्स स्वीप खेलकर थर्ड मैन पर चौका जड़ दिया. इसके बाद अगली ही गेंद पर एक और चौका लगाकर उन्होंने टीम का मनोबल और उम्मीद दोनों ही बढ़ा दिया. उनके आक्रामक शॉट्स ने मैच का रुख बदल दिया.
जीत की ओर बढ़ते कदम
19वें ओवर में श्रेयंका को सिर्फ एक गेंद खेलने का मौका मिला और उन्होंने सिंगल लेकर स्ट्राइक रोटेट कर ली. दूसरे छोर पर खेल रहीं आलियाह एलेन ने भी चौके और छक्के लगाकर टीम का दबाव कम किया. आखिरी ओवर में भी श्रेयंका ने स्ट्राइक रोटेट करते हुए जिम्मेदारी दिखाई और अंत में एलेन के साथ मिलकर अपनी टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया.
श्रेयंका ने सिर्फ 6 गेंदों पर नाबाद 10 रनों की पारी खेली. उनकी छोटी लेकिन निर्णायक पारी ने बारबाडोस को जीत दिलाई और उन्हें फाइनल की हीरो बना दिया.
चोट से वापसी कर रची कहानी
श्रेयंका पाटिल लंबे समय से चोटिल थी और महिला प्रीमियर लीग 2025 में नहीं खेल पाई थी. अक्टूबर 2024 से वह मैदान से बाहर थी, लेकिन सीपीएल के इस सीजन में उन्होंने दमदार वापसी की और आते ही अपनी टीम को चैंपियन बना दिया.
बारबाडोस की खिताबी हैट्रिक
यह जीत बारबाडोस रॉयल्स के लिए बेहद खास रही. तीन टीमों की इस लीग का यह चौथा सीजन था और बारबाडोस ने लगातार तीसरी बार ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. इस जीत में श्रेयंका पाटिल का योगदान लंबे समय तक याद किया जाएगा.
Read More at www.abplive.com