जॉकी (Jockey) ब्रांड के इनरवियर और स्पीडो (Speedo) ब्रांड के स्विमवियर बेचने वाली पेज इंडस्ट्रीज (Page Industries) के शेयरों में बिकवाली का आज तेज दबाव दिखा। इसके शेयरों में बिकवाली की यह आंधी वैश्विक ब्रोकरेज फर्म एचएसबीसी के बेयरेश रुझान पर आया जिसने इसकी रेटिंग घटा दी है। इसका झटका कंपनी के शेयरों को तगड़ा लगा। निचले स्तर पर खरीदारी के बावजूद शेयर अधिक संभल नहीं पाए। फिलहाल बीएसई पर यह 2.39% की गिरावट के साथ ₹44219.95 (Page Industries Share Price) पर है। इंट्रा-डे में यह 2.61% टूटकर ₹44121.90 तक आ गया था।
HSBC ने क्यों घटाई Page Industries की रेटिंग?
ब्रोकरेज फर्म ने इसके ग्रोथ आउटलुक को लेकर चिंता जताई है। एचएसबीसी का कहना है कि जेकेवाई ग्रूव (JKY Groove) के लॉन्च होना इसका सीमित संभावनाओं वाले अपने कोर बेसिक्स सेगमेंट से दूर जाना है। इसके अलाला ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि कच्चे माल के भाव स्थिर होने के चलते मार्जिन रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच सकता है। हालांकि एंप्लॉयीज पर खर्च लगातार बढ़ रहा है। इसके अलावा ब्रोकरेज फर्म ने मांग में गिरावट की आशंका पर इसके शुद्ध मुनाफे के अनुमान में 3% की कटौती कर दी है। इन वजहों से एचएसबीसी ने पेज इंडस्ट्रीज की रेटिंग को को घटाकर रिड्यूस कर दिया है और इसके शेयरों के लिए टारगेट प्राइस ₹41,040 का फिक्स किया है।
कैसी है सेहत?
पेज इंडस्ट्रीज के लिए चालू वित्त वर्ष 2026 की शुरुआत धमाकेदार रही। जून 2025 तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 21.52% उछलकर ₹200.79 करोड़ पर पहुंच गया। इसे वॉल्यूम ग्रोथ, सप्लाई चेन एफिसिएंसी और कॉस्ट ऑप्टिमाइजेशन से सपोर्ट मिला। इस दौरान कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू 3% उछलकर ₹1,316.56 करोड़ पर पहुंच गया। सेल्स वॉल्यूम भी सालाना आधार पर 1.9% उछलकर 5.86 करोड़ पर पहुंच गया।
अब शेयरों की बात करें तो पेज इंडस्ट्रीज के शेयर 11 मार्च 2025 को ₹38909.60 पर थे जो इसके लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। इस निचले स्तर से यह तीन महीने में 29.71% उछलकर 27 जून 2025 को ₹50470.60 पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई लेवल है। अब आगे की बात करें तो इंडमनी पर मौजूद डिटेल्स के मुताबिक इसे कवर करने वाले 25 एनालिस्ट्स में से 8 ने इसे खरीदारी, 6 ने होल्ड और 11 ने सेल रेटिंग दी है। इसका हाइएस्ट टारगेट प्राइस ₹55000 और लोएस्ट टारगेट प्राइस ₹36000 है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
Read More at hindi.moneycontrol.com