Gold Price Today: अमेरिका में फेडरल रिजर्व बैंक की ओर से ब्याज दरों में कटौती के बीच अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने में नई ऊंचाई देखने को मिली. लेकिन घरेलू वायदा बाजार में सोना और चांदी दोनों में ही मुनाफावसूली दिखी. गोल्ड के दाम गुरुवार को गिरावट के साथ कारोबार करते दिखे. सोना 1,09,286 रुपए प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है, जो पिछली क्लोजिंग 1,09,822 रुपए से 536 रुपए नीचे है. हालांकि कुछ ही दिन पहले गोल्ड 1,10,666 रुपए के अपने अब तक के सर्वाधिक स्तर (All Time High) तक पहुंच चुका था.
चांदी भी दबाव में रही और फिलहाल 1,25,900 रुपए प्रति किलो पर कारोबार कर रही है. यह पिछली क्लोजिंग 1,26,984 रुपए से 1,084 रुपए नीचे है. चांदी का अब तक का उच्चतम स्तर 1,30,450 रुपए रहा है.
इंटरनेशनल मार्केट में गोल्ड का उछाल
अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दरों में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती के बाद अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों ने नया रिकॉर्ड बनाया. स्पॉट गोल्ड सत्र के दौरान 3,707.40 डॉलर प्रति औंस के स्तर तक पहुंचा, जो अब तक का उच्चतम स्तर है. हालांकि बाद में इसमें हल्की गिरावट आई और यह 3,681.39 डॉलर पर 0.2% नीचे बंद हुआ. वहीं दिसंबर डिलीवरी वाले अमेरिकी सोना वायदा भाव 0.2% गिरकर 3,717.8 डॉलर पर सेटल हुए.
Add Zee Business as a Preferred Source
VIDEO- 8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगा ‘दिवाली गिफ्ट’?
क्यों बढ़ रहा है गोल्ड?
विश्लेषकों का कहना है कि फेड की रेट कट पॉलिसी और आगे भी दरों में कमी की संभावना ने गोल्ड को नया बल दिया है. कम ब्याज दरों के दौर में सोने की मांग बढ़ती है, क्योंकि यह बिना यील्ड वाली संपत्ति होने के बावजूद निवेशकों के लिए ज्यादा आकर्षक बन जाता है. इस साल सोने की कीमतें 40% से ज्यादा चढ़ चुकी हैं.
इसके अलावा, केंद्रीय बैंकों की लगातार खरीदारी, अमेरिकी डॉलर से हटकर डाइवर्सिफिकेशन, भू-राजनीतिक तनाव और डॉलर की कमजोरी ने भी सोने की तेजी को सपोर्ट दिया है. गोल्ड को निवेशक अस्थिरता के दौर में सुरक्षित ठिकाना (Safe-Haven) मानते हैं, जिससे इसमें निवेश का रुझान लगातार बढ़ा हुआ है.
VIDEO- Long Term वाले 5 स्टॉक्स, मिलेगा 50% से ज्यादा रिटर्न?
Read More at www.zeebiz.com