सितंबर के महीने में सिनेमाघरों में कई फिल्में रिलीज हुई हैं जो इस समय दर्शको को फुल एंटरटेनमेंट की डोज दे रही हैं. इनमें बॉलीवुड के लेकर साउथ और हॉलीवुड तक की फिल्में शामिल हैं., हालांकि इनमें से कुछ ही अच्छी कमाई कर पा रही हैं. वहीं कुछ बॉक्स ऑफिस पर रेंग रही हैं. चलिए यहां जानते हैं इन तमाम फिल्मों ने बुधवार को कितना कलेक्शन किया है?
मिराय ने बुधवार को कितना किया कलेक्शन
साउथ इंडियन एक्टर तेजा सज्जा की फिल्म मिराय ने पहले दिन सिनेमाघरों में दमदार शुरुआत की. हालांकि वीकडेज में इसकी कमाई में भी काफी गिरावट दर्ज की जा रही है. इस फिल्म ने सोमवार को 6.4 करोड़ की कमाई की थी जबकि मगंलवार को इसने 6 करोड़ रुपये कमाए थे.
- वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक मिराय ने रिलीज के छठे दिन यानी बुधवार को 4.50 करोड़ का कलेक्शन किया है.
- इसी के साथ मिराय की 6 दिनों की कुल कमाई अब 61.50 करोड़ रुपये हो गई है.
डेमन स्लेयर: इन्फिनिटी कैसल ने बुधवार को कितनी की कमाई?
जापानी एनीमे फिल्म डेमन स्लेयर: इन्फिनिटी कैसल भारतीय सिनेमाघरों में जबरदस्त परफॉर्म कर रही है. फिल्म ने पहले दिन 13 करोड़ रुपये कमाए थे. वहीं, सोमवार को इसने 3.9 करोड़ का कलेक्शन किया था. जबकि मंगलवार को इस फिल्म ने 4.28 करोड़ रुपये कमाए.
- वही सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक डेमन स्लेयर ने रिलीज के 6ठे दिन 3.50 करोड़ का कलेक्शन किया है.
- इसी के साथ डेमन स्लेयर की 6 दिनों की कुल कमाई अब 51.28 करोड़ रुपये हो गई है.
बागी 4 बॉक्स ने दूसरे बुधवार कितनी की कमाई?
टाइगर श्रॉफ स्टारर बागी 4 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुए 13 दिन हो चुके हैं और इस दौरान इस फिल्म ने काफी निराशाजनक परफॉर्म किया है. खासतौर पर दूसरे हफ्ते में इसकी कमाई को झटका लगा है और ये लाखों में सिमट गई है. बता दें कि जहां बागी 4 ने सोमवार को 75 लाख रुपये कमाए थे तो वहीं मंगलवार को इसने 89 लाख रुपये कमाए.
- वही सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक बागी 4 ने रिलीज के 13वें दिन यानी दूसरे बुधवार को 68 लाख रुपये कमाए हैं.
- इसी के साथ बागी 4 की 13 दिनों की कुल कमाई अब 51.97 करोड़ रुपये हो गई है.
द बंगाल फाइल्स ने दूसरे बुधवार कितनी की कमाई
विवेक अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित द बंगाल फाइल्स अब बॉक्स ऑफिस पर दम तोड़ती हुई नजर आ रही है. फिल्म इतना खराब परफॉर्म कर रही है कि ये बहुत जल्द सिनेमाघरों को अलविदा कह सकती है. बता दें कि इसने दूसरे सोमवार को 40 लाख का कलेक्शन किया था. मंगलवार को फिल्म की कमाई थोड़ी बढ़ी और इसने 50 लाख रुपये कमाए.
- वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक द बंगाल फाइल्स ने रिलीज के 13वें दिन यानी दूसरे बुधवार को 39 लाख का कलेक्शन किया था.
- इसी क साथ द बंगाल फाइल्स ने रिलीज के 13 दिनों में 15.39 लाख रुपयों का कलेक्शन कर लिया था.
द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स ने दूसरे बुधवार कितनी की कमाई?
द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स ने रिलीज के पहले हफ्ते में शानदार कमाई की है. हालांकि दूसरे हफ्ते में इसके कलेक्शन में भी जबरदस्त गिरावट देखी गई. इसने दूसरे सोमवार को 1 करोड़ का कलेक्शन किया था. वहीं दूसरे मंगलवार द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स ने 1.3 करोड़ की कमाई की है,
- वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स ने रिलीज के 13वें दिन 82 लाख रुपये का कलेक्शन किया है.
- इसी के साथ द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स की 13 दिनों की कुल कमाई अब 78.47 करोड़ रुपये हो गई है.
लोका: चैप्टर 1 – चंद्रा ने तीसरे बुधवार कितनी की कमाई
कल्याणी प्रियदर्शन स्टारर मलयालम फिल्म लोका: चैप्टर 1 – चंद्रा ने दर्शकों का दिल जीत लिया ये फिल्म सरप्राइज ब्लॉकबस्टर साबित हुई है. 30 करोड़ के लागत में बनी इस फिल्म ने रिलीज के 21 दिनों में कई गुना ज्यादा कमाई कर ली है. हालांकी तीसरे हफ्ते में इसकी कमाई पर अब घर रही है. जहां तीसरे सोमवार इसने 2.75 करोड़ कमाए थे. वहीं तीसरे मंगलवार इसने 2.65 करोड़ का कलेक्शन किया था.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक लोका: चैप्टर 1-चंद्रा ने रिलीज के तीसरे बुधवार को 21वें दिन 2.10 करोड़ का कारोबार किया.
- इसी के साथ लोका: चैप्टर 1 – चंद्रा की 21 दिनों की कुल कमाई अब 126.90 करोड़ रुपये हो गई है.
ये भी पढ़ें:-Neelam Kothari की 10 खूबसूरत तस्वीरें, ‘जवानी’ में लाखों थे दीवाने, अदाओं से आज भी करती हैं कत्लेआम
Read More at www.abplive.com