भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार 18 सितंबर को कथित वोट चोरी पर बड़ी जानकारी देने वाली प्रेस वार्ता आहूत की है. इस प्रेस वार्ता से पहले भारतीय जनता पार्टी के नेता और सांसद जगदंबिका पाल ने पूछा है कि क्या नेता प्रतिपक्ष विनाश चाहते हैं?
सिद्धार्थनगर में भाजपा नेता जगदंबिका पाल ने रायबरेली सांसद राहुल गांधी की प्रेस वार्ता से पहले कहा, ‘राहुल गांधी रोज धमकी देते हैं कि हम हाइड्रोजन बम फोड़ेंगे. जब वे वोट चोरी की बात करते हैं और चुनाव आयोग उनसे लिखित में मांगता है तो वे सबूत देने के बजाय केवल देश को गुमराह कर रहे हैं. अब वे कह रहे हैं कि हम हाइड्रोजन बम फोड़ेगे. उन्हें पता होना चाहिए कि हाइड्रोजन बम केवल विनाश करता है. वे नेता प्रतिपक्ष होकर क्या विनाश की कल्पना करते हैं?’
संभल के चर्चित ASP अनुज चौधरी का इस जिले में ट्रांसफर, CM योगी ने कहा था पहलवान
1 सितंबर को राहुल ने किया था ऐलान
बता दें कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करेंगे, जिसमें वह कथित ‘वोट चोरी’ से जुड़े नए खुलासे कर सकते हैं. पार्टी के मीडिया विभाग के अध्यक्ष पवन खेड़ा ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट करके बताया कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी बृहस्पतिवार सुबह 10 बजे विशेष प्रेस वार्ता को संबोधित करेंगे.
राहुल गांधी ने बीते एक सितंबर को पटना में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के समापन के मौके पर ‘वोट चोरी’ से जुड़े अपने पहले के खुलासे का हवाला देते हुए दावा किया था कि ‘‘एटम बम’’ के बाद अब ‘‘हाइड्रोजन बम’’ आने वाला है, जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपना ‘‘मुंह नहीं दिखा पाएंगे.’’ उन्होंने बेंगलुरु के महादेवपुरा विधानसभा क्षेत्र में कथित वोट चोरी का मुद्दा बीते सात अगस्त को संवाददाता सम्मेलन के जरिये उठाया था. इस खुलासे को उन्होंने ‘एटम बम’ कहा था
Read More at www.abplive.com