Russia Soul Deal: महिला ने 33 करोड़ रुपये में बेच दी अपनी आत्मा, खून से लिखा गया कॉन्ट्रैक्ट

रूस से एक अजीब और चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक महिला ने कथित तौर पर अपनी आत्मा (soul) को 33 करोड़ रुपये (4 मिलियन डॉलर) में बेच दिया. हैरानी की बात यह है कि यह सौदा किसी मजाक में नहीं, बल्कि खून से लिखे गए अनुबंध (contract signed in blood) के जरिए हुआ.

डेली स्टार की रिपोर्ट के रिपोर्ट के अनुसार, रूस के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Vkontakte पर दिमित्री (Dmitri) नामक व्यक्ति ने मजाकिया लहजे में पोस्ट किया कि वह किसी की आत्मा खरीदना चाहता है. शुरुआत में इसे मजाक समझा गया, लेकिन करीना (Karina) नामक महिला ने इस ऑफर को गंभीरता से लिया और अपनी आत्मा बेचने के लिए तैयार हो गई. दोनों के बीच हुआ सौदा खून से लिखे और साइन किए गए कॉन्ट्रैक्ट पर आधारित था. बाद में दिमित्री ने इस अनुबंध की तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा कि मैंने अभी अपनी पहली आत्मा खरीदी है. यह खून से साइन हुआ कॉन्ट्रैक्ट है. मुझे ऐसा लग रहा है जैसे मैं डेवी जोन्स हूं.

महिला ने पैसे से क्या खरीदा?
करीना ने कहा कि उन्हें इस सौदे पर कोई पछतावा नहीं है. सौदे की रकम उनके खाते में पहुंची और उन्होंने इससे Labubu गुड़ियों का कलेक्शन और मशहूर गायिका नादेज़्दा काडिशेवा के कॉन्सर्ट का टिकट खरीदा. दिमित्री का कहना है कि उन्होंने मजाक में यह ऑफर डाला था. उन्हें उम्मीद नहीं थी कि कोई महिला इसे सच में मान लेगी. अब वे खुद सोच में हैं कि खरीदी गई “आत्मा” का करें क्या.

सामाजिक और मनोवैज्ञानिक पहलू
आजकल लोग पब्लिसिटी और ट्रेंडिंग के लिए कुछ भी कर गुजरते हैं. इस बीच आत्म को खरीदने का मामला काफी अजीबों-गरीब माना जा रहा है. आत्मा को अमर और पवित्र माना जाता है. ऐसे सौदे आस्था का मजाक माना गया है. आत्मा जैसी अमूर्त चीज को बेचना/खरीदना कानूनन मान्य नहीं है. यह सौदा दिखाता है कि पैसे और प्रसिद्धि की चाह इंसान को कुछ भी करने को मजबूर कर सकती है.

ये भी पढ़ें: Pakistan Flour Crisis: पाकिस्तान को नसीब नहीं हो रही रोटी! 140 रुपए किलो मिल रहा आटा, जानें क्यों आई ये बड़ी ‘आफत’

Read More at www.abplive.com