Editor’s Take: अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने अनुमान के मुताबिक इस साल पहली बार ब्याज दरों में 0.25% की कटौती की है. अब अमेरिका में ब्याज दरें 4 से 4.25% की रेंज में आ गई हैं. फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने इसे ‘रिस्क मैनेजमेंट कट’ करार दिया. पॉवेल ने कहा कि जॉब मार्केट में सुस्ती और महंगाई बढ़ना बड़ी चुनौतियां बनी हुई हैं. दिसंबर तक और 2 बार दरों में कटौती का अनुमान जताया गया है, जबकि 2026 में सिर्फ एक बार रेट कट की संभावना है.
IT कंपनियों, HDFC Bank के ADR में मजबूती क्यों?
फेड के रेट कट के बाद IT कंपनियों के ADR में मजबूती देखने को मिली. अमेरिका-भारत के बीच तनाव कम होने से भी IT शेयरों को सपोर्ट मिला है. वहीं HDFC Bank के ADR में तेजी की कोई खास वजह सामने नहीं आई, लेकिन यह साफ दिख रहा है कि शेयर 10 दिन की रेंज को तोड़ने की कोशिश कर रहा है और आज ब्रेकआउट देखने को मिल सकता है.
AI MARKET DATA, Anil’s Insights
Q1- मार्केट के Big Data क्या हैं?
Add Zee Business as a Preferred Source
निफ्टी ने इंट्राडे में दो महीनों की ऊंचाई 25,346 पर छुई. लगातार आठ दिनों से निफ्टी ने higher low बनाया है, जिससे निचले स्तरों पर खरीदारी का रुझान दिख रहा है. बैंक निफ्टी लगातार 11वें दिन तेजी के साथ बंद हुआ और इंट्राडे में 55,540 तक पहुंचा, जो तीन हफ्तों की ऊंचाई है. यह 2017 के बाद पहली बार है जब बैंक निफ्टी लगातार 11 दिन मजबूत बंद हुआ है. अब बैंक निफ्टी पर 100 DMA 55,665 अहम स्तर माना जा रहा है.
मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स लगातार 9वें दिन तेजी में बंद हुए और एक महीने की ऊंचाई पर पहुंच गए. स्मॉलकैप इंडेक्स ने लगातार 8वें दिन higher low बनाया. PSU बैंक इंडेक्स एक साल की ऊंचाई पर है, जबकि मेटल इंडेक्स 11 महीने और एनर्जी इंडेक्स एक महीने की ऊंचाई पर हैं. इंडिया VIX भी 10 महीने के निचले स्तर 9.62 पर आ गया है.
स्टॉक्स की बात करें तो रिलायंस तीन हफ्तों की ऊंचाई 1,416 पर बंद हुआ और लगातार 6वें दिन higher low बनाया. दो महीनों बाद रिलायंस 50 DMA (1411) के ऊपर बंद हुआ. वहीं HDFC Bank लगातार 10वें दिन 100 EMA के पास 966 पर बंद हुआ और अब इसमें ब्रेकआउट की उम्मीद है.
Q2- FIIs-DIIs के Big Data क्या हैं?
FIIs की इंडेक्स फ्यूचर्स लॉन्ग पोजीशन 13.22% पर पहुंच गई है, जो 15 दिनों की ऊंचाई है. हालांकि स्टॉक फ्यूचर्स में उनका खरीद-बिकवाली का ट्रेंड साफ नहीं है. 5 सितंबर से अब तक FIIs एक दिन खरीदी और एक दिन बिकवाली कर रहे हैं. कल उन्होंने 401 करोड़ रुपए के स्टॉक फ्यूचर्स खरीदे और कैश, स्टॉक व इंडेक्स फ्यूचर्स मिलाकर नेट 182 करोड़ रुपए की खरीदारी की. दूसरी तरफ, घरेलू फंड्स ने लगातार 17वें दिन 2,294 करोड़ रुपए का निवेश किया.
Q3- ग्लोबल के Big Data क्या हैं?
डाओ ने कल इंट्राडे में नया हाई बनाया, जबकि S&P 500 और नैस्डैक अपने लाइफ हाई के बेहद करीब हैं. सोने ने 3,744 डॉलर पर नया लाइफ हाई बनाया है और इस साल अब तक 40% बढ़ चुका है. रुपया भी तीन हफ्तों की ऊंचाई 87.80 पर बंद हुआ.
FIIs ने खरीदा या बेचा?
FIIs ने कैश मार्केट में 1,125 करोड़ रुपए की छोटी बिकवाली की, लेकिन कैश, स्टॉक्स और इंडेक्स फ्यूचर्स मिलाकर नेट 182 करोड़ रुपए की खरीदारी की. यानी कुल मिलाकर उनकी पोजीशन तटस्थ रही. घरेलू फंड्स से लगातार 17वें दिन मिली मजबूत खरीदारी का सपोर्ट बाजार को गिरने से बचा रहा.
निफ्टी, बैंक निफ्टी के अब क्या हैं बड़े टार्गेट?
निफ्टी के लिए अगला बड़ा टार्गेट 25,500 से 25,650 के बीच है, जबकि 25,000 से 25,150 पर मजबूत सपोर्ट है. बैंक निफ्टी पर 55,675 पर हल्की रुकावट है, लेकिन अगर यह 55,700 के ऊपर टिकता है तो 55,850 से 56,150 का अगला टार्गेट हासिल हो सकता है.
बड़े गैप से खुलने पर खरीदें या बेचें?
अगर बाजार बड़े गैप से खुलता है तो तुरंत ट्रेड करने की बजाय इंतजार करना चाहिए. शुरुआती गिरावट यानी डिप पर दो हिस्सों में खरीदारी बेहतर रणनीति होगी- पहला हिस्सा शुरुआती डिप पर और दूसरा अहम सपोर्ट लेवल पर. दिन के दौरान बाजार कम से कम एक अच्छा एंट्री पॉइंट देगा.
किन सेक्टर्स और शेयरों में रहेगी आज तेजी?
बैंक निफ्टी की कल की लीडरशिप के बाद आज भी इसमें तेजी की उम्मीद है. PSU बैंकों के बाद अब प्राइवेट बैंक्स में भी खरीदारी का माहौल बन सकता है. खासकर HDFC Bank के लिए आज का दिन ‘Make or Break’ साबित हो सकता है. IT शेयरों की कल की मजबूती आज भी देखने को मिल सकती है और PSU शेयरों में भी निवेशकों की दिलचस्पी बनी रह सकती है.
Read More at www.zeebiz.com