दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) चुनाव 2025 के लिए चुनाव के लिए गुरुवार (18 सितंबर) को मतदान किया जाएगा. अलग-अलग पैनल के करीब 20 उम्मीदवारों की किस्मत आज ईवीएम में कैद होने वाली है.
डूसू चुनाव के लिए दो शिफ्टों में मतदान किया जाएगा. पहले सुबह 8:30 बजे से दोपहर 1 बजे तक वोटिंग होगी. दूसरी शिफ्ट में दोपहर 3 बजे से शाम 7:30 बजे तक वोट डाले जाएंगे. वहीं इस चुनाव का परिणाम शुक्रवार (19 सितंबर) को घोषित किया जाएगा.
कोर्ट की सख्ती का दिखा असर
वहीं इस बार डूसू चुनाव पर दिल्ली हाई कोर्ट की सख्ती का काफी असर साफ तौर पर दिल्ली यूनिवर्सिटी के नॉर्थ कैंपस में देखने को मिला है. यह मामला पिछले साल डूसू चुनाव 2024 के दौरान का है, जब दिल्ली हाई कोर्ट ने छात्र संगठनों को कैंपस में पोस्टर, पर्चे और दीवारों पर लिखने से होने वाली गंदगी को लेकर कड़ी फटकार लगाई थी.
कोर्ट ने साफ कहा था कि कैंपस को गंदा करने वालों पर कार्रवाई हो और प्रचार सामग्री से होने वाले प्रदूषण को रोका जाए. उसी फटकार का नतीजा है कि जहां हर साल चुनावी माहौल में कैंपस की सड़कें, दीवारें और हर जगह पर्चों और प्रचार सामग्री पढ़ी रहती थीं, वहीं इस बार पूरा नॉर्थ कैंपस परिसर काफी साफ-सुथरा नजर आया है.
ABVP-NSUI के बीच मुख्य मुकाबला
डूसू के चार अहम पदों- अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव के लिए कुल 20 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इस चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP), नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) के अलावा आइसा (AISA), एसएफआई (SFI) और कुछ अन्य छात्र संगठन भी मैदान में हैं.
एबीपी न्यूज की टीम ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के नॉर्थ कैंपस के छात्रों से बातचीत की, जिसके आधार पर यह कहा जा सकता है कि मुख्य टक्कर हर बार की तरह इस बार भी एबीवीपी और एनएसयूआई के बीच ही नजर आ रही है. इन दोनों प्रमुख छात्र संगठनों ने अपने चार-चार उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं.
ABVP के उम्मीदवार
अध्यक्ष: आर्यन मान
उपाध्यक्ष: गोविंद तंवर
सचिव: कुणाल चौधरी
संयुक्त सचिव: दीपिका झा
NSUI के उम्मीदवार
अध्यक्ष: जोसलिन नंदिता चौधरी
उपाध्यक्ष: राहुल झांसल
सचिव: कबीर
संयुक्त सचिव: लवकुश भड़ाना
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
एबीपी न्यूज से खास बातचीत में डूसू चुनाव समिति के मुख्य रिटर्निंग ऑफिसर डॉ. राजेश सिंह ने मतदान की तैयारियों और प्रक्रिया पर विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने बताया, “डूसू चुनाव 2025 को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए दिल्ली पुलिस से हमें पूरा सहयोग मिला है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. इस बार कुल 52 कॉलिंग केंद्र बनाए गए हैं ताकि छात्रों को वोट डालने में किसी भी तरह की दिक्कत न हो.”
EVM से होगी वोटिंग
डॉ. सिंह ने यह भी स्पष्ट किया कि डूसू चुनाव के लिए इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) का इस्तेमाल किया जाएगा, जबकि कॉलेज काउंसलर के लिए बैलेट पेपर से वोट डाले जाएंगे. इस बार डूसू चुनाव 2025 में कुल 2.75 लाख से ज्यादा छात्र अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. चुनाव के नतीजे 19 सितंबर की शाम तक घोषित कर दिए जाएंगे.
Read More at www.abplive.com