यूएई को रौंदकर पाकिस्तान ने सुपर-4 में पक्की की जगह, इस खिलाड़ी के दम पर दर्ज की 41 रन से अहम जीत

PAK vs UAE: पाकिस्तान बनाम यूएई के बीच एशिया कप 2025 का 10वां मुकाबला, बुधवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया था। इस मैच में यूएई के कप्तान मोहम्मद वसीम ने टॉस जीतकर पहले पाकिस्तान को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था, लेकिन खराब बल्लेबाजी के चलते मैन इन ग्रीन निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर केवल 146 रन ही बना सकी।

20 ओवर में 147 रन का लक्ष्य यूएई के लिए काफी आसान लग रहा था, लेकिन शुरुआती दो बड़े विकेट गिरने के बाद पूरा बल्लेबाजी क्रम ताश के पत्तों की तरह ढह गया। पाकिस्तान (PAK vs UAE) की मजबूत गेंदबाजी के सामने यूएई की टीम 17.4 ओवर में सिर्फ 105 रन ही बना सकी, और सुपर-4 में पहुंचने की उम्मीदों को भी तोड़ दिया। पाकिस्तान ने इस मैच को 41 रन के अंतर से जीत लिया है।

PAK vs UAE: 105 रन पर थमी यूएई की पारी

पाकिस्तान (PAK vs UAE) के विरुद्ध 20 ओवर में मात्र 148 रन का पीछा करने में संयुक्त अरब अमीरात की बल्लेबाजी के पसीनेे छूट गए। पारी की शुरुआत करने आए कप्तान मोहम्मद वसीम और अलीशान शराफू अधिक कमाल नहीं दिखा सके। अलीशान ने 8 गेंदों पर 12 रन बनाए तो कप्तान वसीम ने 15 गेंदों पर 14 रन की पारी खेली।

जबकि मुहम्मद ज़ोहैब भी 4 रन पर ही पवेलियन लौट गए। 37 पर तीन विकेट गिरने के बाद राहुल चोपड़ा और ध्रुव पाराशर ने 51 गेंदों पर 48 रन की साझेदारी की, लेकिन इस साझेदारी ने आगामी बल्लेबाजों के लिए काफी मुश्किलें बढ़ा थीं।

20 के निजी स्कोर पर पाराशर का विकेट गंवाने के बाद आसिफ खान भी शून्य के स्कोर पर चलते बने, और चोपड़ा का विकेट गिरने के बाद यूएई का सुपर-4 में पहुंचने का सपना भी चकनाचूर हो गया। चोपड़ा का विकेट गंवाने के बाद यूएई का बल्लेबाजी क्रम ताश के पत्तों की तरह ढेर हो गया।

हालांकि, यूएई ने पाकिस्तान को अंत तक कड़ी चुनौती पेश की, लेकिन वह फिनिशिंग लाइन को क्रॉस नहीं कर सकी, जिसके चलते उनका एशिया कप 2025 का सफर यहीं समाप्त हो गया।

पाकिस्तान के हीरो रहे शाहीन शाह अफरीदी

पाकिस्तान के लिए इस मैच में उनके हीरो बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी रहें। उन्होंने पहले बल्ले से धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 14 गेंदों पर अहम 28 रन की पारी खेली। जबकि गेंद हाथ में आने के बाद 3 ओवर में सिर्फ 16 रन देकर 2 बल्लेबाजों का शिकार किया।

शाहीन की घातक गेंदबाजी के आगे यूएई के बल्लेबाजी क्रम ने घुटने टेक दिए, जिसके चलते वह अंत में सिर्फ 105 रन ही बना सके और 41 रन के बड़े अंतर से यह मैच हार गए। वहीं, पाकिस्तान के इस स्टार खिलाड़ियों को गेंद और बल्ले से धमाकेदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया है। अब पाकिस्तान की अगली भिड़ंत 21 सितंबर को भारत से होगी।

फ्लॉप रही पाकिस्तान की बल्लेबाजी

इससे पहले टॉस गंवाकर पहले बैटिंग करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम के स्टार ऑपनर सैम अयूब यूएई (PAK vs UAE) के खिलाफ भी खाता खोले बिना पवेलियन लौट गए। हालांकि, इस बार उन्होंने दो गेंदों का सामना किया। फिर साहिबजादा फरहान भी 5 के निजी स्कोर पर चलते बने।

एक समय पाकिस्तान ने अपने दो विकेट सिर्फ 9 के स्कोर पर गंवा दिए थे। इसके बाद कप्तान सलमान ने अनुभवी बल्लेबाज फखर जमान के साथ पाकिस्तान (PAK vs UAE) की पारी को संभाला। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 51 गेंदों पर 61 रन जोड़े, लेकिन 27 गेंदों पर 20 रन बनाकर कप्तान वापस पवेलियन लौट गए। इसके बाद फखर ने 35 गेंदों पर पचास का आंकड़ा छूकर चलते बने।

एक समय पाकिस्तान (PAK vs UAE) ने अपने सात विकेट सिर्फ 110 रन पर गंवा दिए थे, लेकिन शाहीन शाह अफरीदी की 14 गेंदों पर 28 रन की तूफानी पारी ने ग्रीन आर्मी 20 ओवर में 147 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया था। बता दें कि, पाक के बल्लेबाजी क्रम में छह बल्लेबाज ऐसे थे जो दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके।

“इनकी आदत है थूककर चाटने की…” पाकिस्तान ने एशिया कप 2025 बॉयकॉट से लिया यू टर्न, फैंस ने कर दी किरकिरी

कहर बनकर टूटे यूएई के गेंदबाज

टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी संयुक्त अरब अमीरात (PAK vs UAE) ने पहली गेंद से ही पाकिस्तानी बल्लेबाजों को बैकफुट पर धकेल कर रखा हुआ था। पारी के पहले ही ओवर में जुनैद सिद्दीकी ने सैम अयूब को अपना शिकार बनाया। जबकि अगले ओवर में जुनैद सिद्दीकी ने दूसरे ओपनर साहिबजादा फरहान को भी पवेलियन भेज दिया।

जुनैद ने 4 ओवर में 18 रन देकर चार बल्लेबाजों को आउट किया। जबकि बाएं हाथ के स्पिनर सिमरनजीत सिंह ने 26 रन देकर 3 विकेट झटके। वहीं, एक विकेट ध्रुव पाराशर को मिला। पाकिस्तान (PAK vs UAE) के खिलाफ यूएई के गेंदबाजों ने अपना पूरा दबदबा बनाए रखा था, जिसका जवाब किसी भी पाक बल्लेबाज के पास नहीं था।

इससे अच्छा तो बॉयकॉट ही कर लेते…” यूएई के गेंदबाजों के खिलाफ पाकिस्तानी बल्लेबाजों के छूटे पसीने, फैंस ने लिए जमकर मजे

Read More at hindi.cricketaddictor.com