Stomach Cleaning Leaf: क्या आपको भी सुबह उठते ही पेट साफ न होने की समस्या परेशान करती है? कब्ज, गैस और पेट फूलने जैसी दिक्कतें आजकल हर किसी को झेलनी पड़ रही हैं. बदलती लाइफस्टाइल, जंक फूड और कम पानी पीने की आदत से यह समस्या और भी बढ़ जाती है. लेकिन अगर आपको बताया जाए कि सिर्फ सोने से पहले एक पत्ता चबाने से यह समस्या जड़ से खत्म हो सकती है, तो?
डॉ. उपासना बोहरा का कहना है कि, आयुर्वेद में नीम का पत्ता (Neem Leaf) पाचन से लेकर इम्यूनिटी (Immunity) तक को बेहतर बनाने के लिए रामबाण माना जाता है. इसलिए जानिए कि, पेट कैसे साफ करता है ये नीम का पत्ता…
ये भी पढ़े- Milk Consumption Effects: किन लोगों को नहीं पीना चाहिए दूध, सेहत पर पड़ सकता है भारी
पेट साफ करने में कैसे मदद करता है नीम?
- डिटॉक्सिफिकेशन – नीम शरीर से टॉक्सिन्स बाहर निकालकर पाचन को आसान बनाता है.
- कब्ज से राहत – इसमें मौजूद प्राकृतिक तत्व आंतों Intestines को साफ रखते हैं और कब्ज की समस्या को खत्म करते हैं.
- गैस और एसिडिटी कंट्रोल – नीम का पत्ता पेट की गर्मी को शांत करता है और Acidity और Bloating से छुटकारा दिलाता है.
- लिवर हेल्थ – नीम का सेवन लिवर Liver Health को डिटॉक्स कर उसकी कार्यक्षमता बढ़ाता है.
नीम पत्ते खाने का सही तरीका
- रात को सोने से पहले 4 ताजे नीम के पत्ते अच्छी तरह धोकर चबाएं
- इसके बाद आधा गिलास गुनगुना पानी पी लें
- सुबह उठते ही आपको पेट साफ होने का अनुभव होगा
- नियमित सेवन करने पर Gut Health और इम्यूनिटी भी मजबूत होगी
किन लोगों को नीम का सेवन नहीं करना चाहिए?
- प्रेग्नेंट महिलाएं
- छोटे बच्चे
- लो ब्लड शुगर
- जिन्हें नीम से एलर्जी है
अतिरिक्त फायदे क्या हैं
- स्किन हेल्थ (Skin Health) बेहतर करता है
- खून को साफ (Blood Purification) करता है
- दांत और मसूड़े मजबूत करता है
- इम्यून सिस्टम (Immune System Booster) को एक्टिव करता है
नीम का पत्ता (Neem Leaf Benefits) प्रकृति का एक ऐसा तोहफ़ा है जो हमें बिना किसी दवा के कई समस्याओं से छुटकारा दिला सकता है. अगर आप भी सुबह उठते ही पेट साफ न होने की समस्या से परेशान हैं, तो आज से ही नीम पत्ते चबाने की आदत डालें। बस ध्यान रखें कि इसका सेवन सीमित मात्रा में करें और जरूरत पड़ने पर डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
इसे भी पढ़ें- Fertility Trend in Delhi after 35: दिल्ली में बढ़ रहा देर से मां बनने का ट्रेंड, चौंका देंगे आंकड़े, जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट
Disclaimer: यह जानकारी रिसर्च स्टडीज और विशेषज्ञों की राय पर आधारित है. इसे मेडिकल सलाह का विकल्प न मानें. किसी भी नई गतिविधि या व्यायाम को अपनाने से पहले अपने डॉक्टर या संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
Calculate The Age Through Age Calculator
Read More at www.abplive.com