Horoscope in Hindi: 18 सितंबर 2025, गुरुवार को चंद्रमा कर्क राशि और पुष्य नक्षत्र में रहेंगे. कृष्ण द्वादशी और पितृ पक्ष का यह दिन संबंधों और परिवार के लिए निर्णायक साबित हो सकता है. सिंह, वृश्चिक और धनु राशि को अचानक दबाव का सामना करना पड़ सकता है, जबकि मिथुन, तुला और मकर राशि को लाभ मिलेगा. जानें आज का राशिफल (Aaj Ka Rashifal)-
मेष राशि
आज चंद्रमा आपके चतुर्थ भाव में रहकर घर-परिवार में तनाव बढ़ा सकते हैं. वाहन या संपत्ति से जुड़े मामलों में सावधानी रखें. कार्यक्षेत्र में सहकर्मियों से विवाद संभव है. माता के स्वास्थ्य को लेकर चिंता हो सकती है. प्रेम संबंधों में अनबन की आशंका है. आध्यात्मिक कार्यों से मानसिक शांति मिलेगी.फलदीपिका के अनुसार चतुर्थस्थो चन्द्रः सुखदुःखदो भवेत्. यानी चौथे भाव में चंद्रमा सुख भी देता है और दुःख भी.
Lucky Color: धूसर । Lucky Number: 4 । उपाय: दुर्गा सप्तशती का पाठ करें और घर में दीपक जलाएं.
वृषभ राशि
वृषभ राशि वालों के लिए आज का दिन साहस और जोखिम से भरा रहेगा. चंद्रमा तृतीय भाव में रहकर आत्मविश्वास बढ़ाएंगे, लेकिन जल्दबाजी से हानि संभव है. भाई-बहनों से संबंध तनावपूर्ण हो सकते हैं. यात्रा के दौरान दुर्घटना या बाधा की संभावना है. प्रेम जीवन में झगड़े से बचें. बृहत जातक के अनुसार तृतीयस्थे चन्द्रे कलहो जायते. यानी तीसरे भाव में चंद्रमा से विवाद और कलह उत्पन्न होते हैं.
Lucky Color: नीला । Lucky Number: 5 । उपाय: हनुमान जी की पूजा करें और पीपल के पेड़ की परिक्रमा करें.
मिथुन राशि
चंद्रमा द्वितीय भाव में रहकर धन और वाणी पर असर डालेंगे. आज आपको अचानक धन लाभ हो सकता है, लेकिन परिवार में विवाद भी खड़ा हो सकता है. वाणी पर संयम रखें. खानपान में लापरवाही से स्वास्थ्य बिगड़ सकता है. प्रेम संबंधों में किसी पुरानी बात को लेकर मतभेद हो सकता है. फलदीपिका के अनुसार द्वितीयस्थे चन्द्रे वित्तहानिः. यानी दूसरे भाव में चंद्रमा धन हानि और वाणी दोष करा सकते हैं.
Lucky Color: चाँदी जैसा सफेद । Lucky Number: 8 । उपाय: शिवलिंग पर दूध अर्पित करें.
कर्क राशि
आज चंद्रमा आपकी ही राशि में हैं. आत्मविश्वास तो रहेगा, लेकिन मानसिक अस्थिरता भी बढ़ सकती है. करियर में अचानक परिवर्तन संभव है. स्वास्थ्य की दृष्टि से छाती और पेट पर ध्यान दें. परिवार में किसी बात को लेकर तनाव हो सकता है. प्रेम संबंधों में दूरी बढ़ सकती है. बृहत संहिता के अनुसार लग्नस्थे चन्द्रे सुखदुःखप्रदः. यानी लग्न में चंद्रमा सुख भी देता है और दुःख भी.
Lucky Color: सफेद । Lucky Number: 2 । उपाय: पितरों का तर्पण करें और विष्णु सहस्रनाम का जप करें.
सिंह राशि
सिंह राशि वालों के लिए आज का दिन कठिन रहेगा. चंद्रमा द्वादश भाव में रहकर व्यय और थकान बढ़ाएंगे. विदेश से जुड़े मामलों में लाभ मिलेगा लेकिन खर्च भी अधिक होंगे. स्वास्थ्य कमजोर रह सकता है. परिवार में तनाव संभव है. प्रेम संबंधों में धोखे का डर है. फलदीपिका के अनुसार द्वादशस्थे चन्द्रे व्ययं करोति. यानी बारहवें भाव में चंद्रमा व्यय और मानसिक परेशानी देते हैं.
Lucky Color: नीला । Lucky Number: 3 । उपाय: भगवान विष्णु को तुलसी दल अर्पित करें.
कन्या राशि
आज चंद्रमा लाभ भाव में रहकर आय और यश देंगे. मित्रों और वरिष्ठों का सहयोग मिलेगा. करियर में उन्नति होगी. लेकिन मित्रता में विश्वासघात की संभावना है. आय तो बढ़ेगी, पर खर्च भी उतना ही होगा. प्रेम संबंधों में गहराई आएगी. बृहत जातक के अनुसार लाभस्थे चन्द्रे लाभः विवादश्च. यानी लाभ भाव में चंद्रमा लाभ भी देते हैं और विवाद भी.
Lucky Color: हरा । Lucky Number: 9 । उपाय: गणेश जी की पूजा करें और हरे चने का दान करें.
तुला राशि
तुला राशि के लिए आज का दिन परीक्षा का है. चंद्रमा दशम भाव में रहकर आपके काम को उजागर करेंगे. मेहनत का फल मिलेगा, लेकिन लापरवाही से आलोचना झेलनी पड़ेगी. करियर में प्रमोशन और अपमान दोनों ही संभव हैं. प्रेम जीवन स्थिर रहेगा. पिता के स्वास्थ्य पर ध्यान दें. फलदीपिका के अनुसार दशमस्थे चन्द्रे कीर्तिहानिः सम्भवति. यानी दशम भाव में चंद्रमा यश भी देते हैं और अपयश भी.
Lucky Color: हल्का नीला । Lucky Number: 7 । उपाय: माता-पिता का आशीर्वाद लें और विष्णु मंदिर जाएं.
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि वालों के लिए आज का दिन भाग्य का परीक्षण करेगा. चंद्रमा नवम भाव में रहकर शिक्षा और यात्राओं में बाधा डाल सकते हैं. किसी धार्मिक स्थल की यात्रा लाभकारी होगी. प्रेम जीवन में अविश्वास से बचें. नौकरीपेशा लोगों के लिए अप्रत्याशित बदलाव संभव है. बृहत जातक के अनुसार नवमस्थे चन्द्रे भाग्यहानिः. यानी नवम भाव में चंद्रमा भाग्य की परीक्षा लेते हैं.
Lucky Color: लाल । Lucky Number: 6 । उपाय: पीली वस्तु का दान करें और गुरु का आशीर्वाद लें.
धनु राशि
धनु राशि वालों के लिए आज का दिन खतरनाक साबित हो सकता है. चंद्रमा अष्टम भाव में रहकर दुर्घटना, चोट और विवाद का संकेत देते हैं. आर्थिक मामलों में जोखिम न लें. स्वास्थ्य में पेट और नसों पर ध्यान दें. प्रेम जीवन में धोखा मिलने का डर है. फलदीपिका के अनुसार अष्टमे चन्द्रे क्लेशः. यानी अष्टम भाव में चंद्रमा क्लेश और हानि कराते हैं.
Lucky Color: गहरा लाल । Lucky Number: 5 । उपाय: हनुमान चालीसा का पाठ करें और तिल का दान करें.
मकर राशि
मकर राशि वालों के लिए आज का दिन संबंधों की परीक्षा लेगा. चंद्रमा सप्तम भाव में रहकर दांपत्य जीवन में तनाव ला सकते हैं. विवाहेतर संबंध उजागर हो सकते हैं. व्यापारिक साझेदारी में धोखा संभव है. सतर्क रहें. बृहत संहिता के अनुसार सप्तमस्थो चन्द्रः कलहो दारदुःखं च ददाति. यानी सप्तम भाव में चंद्रमा विवाद और वैवाहिक कठिनाई देते हैं.
Lucky Color: सफेद । Lucky Number: 1 । उपाय: दंपति देव की पूजा करें.
कुंभ राशि
कुंभ राशि वालों के लिए आज का दिन शत्रुओं पर विजय का है, लेकिन स्वास्थ्य कमजोर होगा. कोर्ट-कचहरी में जीत मिलेगी. कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी. पर पेट और मानसिक तनाव परेशान करेगा. प्रेम जीवन में दूरी संभव है. फलदीपिका के अनुसार षष्ठस्थे चन्द्रे रिपुविजयः, किन्तु व्याधिः. यानी षष्ठ भाव में चंद्रमा शत्रुओं पर विजय देते हैं पर रोग भी बढ़ाते हैं.
Lucky Color: आसमानी । Lucky Number: 8 । उपाय: जरूरतमंद को भोजन कराएं.
मीन राशि
मीन राशि वालों के लिए आज का दिन संतान और शिक्षा को लेकर चिंता का है. चंद्रमा पंचम भाव में रहकर छात्रों को कठिनाई देंगे. संतान से विवाद हो सकता है. प्रेम जीवन में मतभेद गहराएंगे. निवेश में हानि की आशंका है. बृहत जातक के अनुसार पञ्चमे चन्द्रे क्लेशः.यानी पंचम भाव में चंद्रमा शिक्षा और संतान में कठिनाई लाते हैं.
Lucky Color: पीला । Lucky Number: 2 । उपाय: बच्चों को फल बांटें और सरस्वती पूजन करें.
आज का पंचांग
- तिथि: कृष्ण पक्ष द्वादशी
- वार: गुरुवार
- नक्षत्र: पुष्य (सुबह 06:32 तक), फिर आश्लेषा
- योग: शिव 09:55 AM तक, फिर सिद्ध
- करण: कौलव, तैतिल, गर
- चंद्रमा: कर्क राशि
- सूर्य: कन्या राशि
आज का मंत्र: बृहत संहिता के अनुसार पुष्ये तु कृतं सर्वं नश्यत्येव न संशयः. यानी पुष्य नक्षत्र में किया गया शुभ कर्म स्थायी फल देता है, लेकिन गलत कर्म जीवनभर कष्टकारी हो सकता है.
Disclaimer: यह राशिफल पारंपरिक पंचांग और शास्त्रीय ग्रंथों पर आधारित है. स्वास्थ्य, वित्त और करियर संबंधी सुझाव केवल आध्यात्मिक दृष्टिकोण से हैं, इन्हें किसी प्रकार का मेडिकल, फाइनेंशियल या लीगल सलाह न माना जाए. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Read More at www.abplive.com