Nellore Accident: नेशनल हाईवे पर टिपर से टकराई कार, 6 की मौत, शुरुआती जांच में गलती किसकी?

Andhra Pradesh 6 killed in road accident: बीमार रिश्तेदार से मिलने जा रहे कार सवार 6 लोगों की आंध्रप्रदेश के नेल्लोर जिले में हुए दर्दनाक हादसे में मौत हो गई। हादसा, नेल्लोर जिले के संगम मंडल में पेरामन के पास नेशनल हाईवे पर एक टिपर लॉरी से कार के टकराने से हुआ। रिपोर्ट के अनुसार टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह से टिपर के नीचे दब गई और उसे जेसीबी की मदद से बाहर निकाला गया। पुलिस और दमकल कर्मियों ने बहुत कोशिश की, लेकिन कार में सवार 6 लोगों में से किसी को भी बचा नहीं पाए। मरने वालों की पहचान टी. राधा (38), टी. श्रीनिवासुलु (40), शेषम सरम्मा (40), बालावेंगय्या (45), चल्लागुंडला लक्ष्मी (30) और चंदू प्रिया (15) के रूप में हुई है।

शुरुआती जांच में टिपर लॉरी के चालक की गलती

अधिकारियों ने बताया कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार सवार लोग पूरी तरह दब गए। जब बड़ी मुश्किल से शवों को क्षतिग्रस्त कार से बाहर निकाला गया तो वह बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गए। उन्हें आत्मकुर सरकारी अस्पताल के शवगृह में पहुंचाया गया। प्रियजनों के शव देखकर शोकाकुल परिवार के सदस्य बिलख पड़े। जिला परिवहन आयुक्त ने कहा, पेरामन के पास हुए सड़क हादसे के दौरान एक टिपर लॉरी और छह लोगों को ले जा रही एक कार के बीच टक्कर हो गई। सभी छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। शुरुआती जांच में टिपर लॉरी के चालक की गलती बताई जा रही है। सूचना मिलते ही जिला अधिकारी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे, जबकि पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें: Delhi BMW Car Accident: गगनप्रीत की न्यायिक हिरासत 27 सितंबर तक बढ़ी, जमानत पर सुनवाई 20 को

—विज्ञापन—

महोबा में बारिश के दौरान हादसा, करंट की चपेट में आया दंपत्ति

महोबा जनपद के खरेला थाना क्षेत्र के एचाना गांव में बारिश के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया। गांव के बुजुर्ग दंपत्ति किचन में खाना बनाने में व्यस्त थे कि अचानक करंट की चपेट में आ गए। हादसे में पति सूबेदार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी आशा देवी गंभीर रूप से झुलस गईं। आपको बता दें कि सूबेदार दरवाजे को पकड़ते ही बिजली के करंट की चपेट में आ गया। पति को तड़पता देख पत्नी आशा देवी बचाने दौड़ी, लेकिन वह भी बुरी तरह झुलस गईं। उनकी चीख पुकार सुनकर ग्रामीण दौड़े और किसी तरह उन्हें करंट से अलग किया, लेकिन तब तक सूबेदार की सांसें थम चुकी थीं।

यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट के दो फैसले: गैंगस्टर छोटा राजन को झटका, पराली जलाने वाले किसानों पर एक्शन ले सरकार

Read More at hindi.news24online.com