ट्रंप ने भारत की पीठ पर फिर घोंपा छुरा! पाकिस्तान और चीन से कर दी तुलना; इस लिस्ट में डाल दिया नाम

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत की तुलना चीन और पाकिस्तान से कर दी है. भारत को उन 23 देशों की लिस्ट में शामिल किया गया है, जहां ड्रग्स के अवैध उत्पादन और तस्करी की जाती है. ट्रंप ने कहा कि अवैध नशीली दवाओं और इनके निर्माण में इस्तेमाल रसायनों के उत्पादन और तस्करी के जरिए ये देश अमेरिका और उसके नागरिकों की सुरक्षा के समक्ष खतरा पैदा कर रहे हैं.

कांग्रेस (अमेरिकी संसद) में सोमवार (15 सितंबर 2025) को पेश प्रेसिडेंशियल डिटरमिनेशन में ट्रंप ने कहा कि उन्होंने 23 देशों की पहचान मादक पदार्थों के अवैध उत्पादन और तस्करी में शामिल प्रमुख देशों के रूप में की है.

इस लिस्ट में कौन-कौन देश शामिल?

उन्होंने कहा कि इन देशों में अफगानिस्तान, बहामास, बेलीज, बोलीविया, म्यांमार, चीन, कोलंबिया, कोस्टा रिका, डोमिनिकन गणराज्य, इक्वाडोर, अल साल्वाडोर, ग्वाटेमाला, हैती, होंडुरास, भारत, जमैका, लाओस, मैक्सिको, निकारागुआ, पाकिस्तान, पनामा, पेरू और वेनेजुएला शामिल हैं.

‘प्रेसिडेंशियल डिटरमिनेशन’ व्हाइट हाउस की ओर से जारी एक तरह का दिशा-निर्देश है, जो अमेरिका की संघीय सरकार की कार्यपालिका शाखा की आधिकारिक नीति या रुख के तहत निर्धारित निर्णयों को रेखांकित करता है. व्हाइट हाउस ने कहा कि ट्रंप ने संसद को उन प्रमुख देशों की लिस्ट सौंपी, जो अमेरिका में अवैध ड्रग्स की आपूर्ति और तस्करी के लिए जिम्मेदार हैं.

अफगानिस्तान ने 5 देशों को लेकर कही ये बात 

विदेश विभाग ने कहा कि ‘प्रेसिडेंशियल डिटरमिनेशन’ में जिन 23 देशों का जिक्र किया गया है, उनमें से पांच (अफगानिस्तान, बोलीविया, म्यांमार, कोलंबिया और वेनेजुएला) को पर्याप्त प्रयास करने में स्पष्ट रूप से विफल देश के रूप में सूचीबद्ध किया गया है और उनसे मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई में सुधार का आह्वान किया गया है.

यूएस विदेश विभाग की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि अवैध नशीली दवाओं और इनके निर्माण में इस्तेमाल केमिकल के उत्पादन और तस्करी के जरिये ये देश अमेरिका और उसके नागरिकों की सुरक्षा के समक्ष खतरा पैदा कर रहे हैं.

विदेश विभाग ने स्पष्ट किया कि सूची में किसी देश की मौजूदगी आवश्यक रूप से उस देश की सरकार के मादक पदार्थ विरोधी प्रयासों या अमेरिका के साथ सहयोग के स्तर को प्रतिबिंबित नहीं करती है.

चीन को लेकर क्या कहा गया?

‘प्रेसिडेंशियल डिटरमिनेशन’ में ट्रंप ने चीन को लेकर कहा कि फेंटेनाइल के अवैध उत्पादन को बढ़ावा देने वाले केमिकल्स के दुनिया के सबसे बड़े सोर्स के रूप में चीन की भूमिका स्पष्ट रूप से जाहिर है. उन्होंने कहा कि चीन नाइटाजेन और मेथामफेटामाइन सहित अन्य नशीले पदार्थों की वैश्विक महामारी को बढ़ावा देने वाले प्रमुख आपूर्तिकर्ता देशों में भी शामिल है.

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि चीनी नेतृत्व इन रासायनों की आपूर्ति को कम करने और इनकी उपलब्धता को सुगम बनाने वाले अपराधियों पर मुकदमा चलाने के लिए मजबूत कार्रवाई कर सकता है और उसे ऐसा करना भी चाहिए.”

ये भी पढ़ें : ‘टैरिफ एक बड़ी गलती’, अमेरिका के पूर्व NSA ने ट्रंप के फैसले पर उठाए सवाल; ट्रेड डील में देरी की बताई वजह

Read More at www.abplive.com