पाकिस्तान ने यूएई को 41 रनों से हरा दिया है. इस जीत के साथ पाक टीम ने एशिया कप सुपर-4 (Asia Cup Super 4 Qualified Teams) में जगह पक्की कर ली है और यूएई की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई है. ये दोनों टीमों के लिए करो या मरो का मैच रहा, जिसमें पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 146 रन बनाए थे. इसके जवाब में यूएई की टीम सिर्फ 105 रन ही बना पाई.
पाकिस्तान टीम को पहले बल्लेबाजी का न्योता मिला था. यूएई के गेंदबाजों ने पाक टीम के 6 विकेट 100 के स्कोर से नीचे गिरा दिए थे. एक समय पाकिस्तान के लिए 120 के स्कोर तक जाना भी मुश्किल लग रहा था, लेकिन शाहीन अफरीदी की 14 गेंद में नाबाद 29 रनों की पारी ने जैसे-तैसे टीम को 146 के स्कोर तक पहुंचाया.
जवाब में यूएई की टीम ने तेज शुरुआत की, लेकिन 21 रन पर पहला विकेट गिरा, उसके कुछ ही मिनट बाद टीम का स्कोर 37/3 हो चुका था. इस बीच राहुल चोपड़ा और राहुल पाराशर ने 48 रनों की साझेदारी कर टीम को संभाला. चोपड़ा ने 35 रन और पाराशर ने 20 रन बनाए, लेकिन उसके बाद यूएई ने आखिरी 7 विकेट महज 18 रनों के भीतर गंवा दिए.
पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी, हारिस रउफ और अबरार अहमद ने दो-दो विकेट लेकर यूएई के बैटिंग लाइन-अप की कमर तोड़कर रख दी थी. सैम अय्यूब और कप्तान सलमान आगा ने भी गेंदबाजी में हाथ आजमाते हुए एक-एक विकेट लिया.
सुपर-4 में पहुंचा पाकिस्तान
इस जीत ने पाकिस्तान को एशिया कप के सुपर-4 में पहुंचा दिया है. ग्रुप A से भारतीय टीम पहले ही सुपर-4 में जगह पक्की कर चुकी है. इस ग्रुप से अब ओमान और यूएई का पत्ता साफ हो गया है. बता दें कि अभी तक भारत और पाकिस्तान ही सुपर-4 के लिए क्वालीफाई करने वाली 2 टीम हैं. ग्रुप B में अब भी श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच अंतिम-4 में जगह पक्की करने की दौड़ जारी है.
यह भी पढ़ें:
0,0,0, एशिया कप की शर्मिंदगी हमेशा याद रखेगा ये पाकिस्तानी प्लेयर, ‘जीरो’ पर आउट होने की बनाई हैट्रिक
Read More at www.abplive.com