Home Remedies For Head Lice: बार-बार हो रही है सिर में खुजली? आजमाएं ये घरेलू नुस्खे और पाएं जुओं से राहत

How to Get Rid of lice Naturally: बालों में खुजली होना एक आम समस्या है. कई बार इसका कारण डैंड्रफ या ऑयली स्कैल्प हो सकता है, लेकिन अगर खुजली लगातार बनी रहे और शैंपू- कंडीशनर से भी फर्क न पड़े, तो इसकी वजह सिर की जुएं हो सकती हैं. जुएं न केवल असहज करती हैं बल्कि तेजी से फैल भी जाती हैं, इसलिए समय पर इलाज जरूरी है. चलिए आपको बताते हैं कि इससे कैसे बचा जा सकता है. 

जुएं क्या होती हैं?

जुएं छोटे, पंखहीन परजीवी (parasite) होते हैं, जो इंसानी खून पर जीवित रहते हैं. ये आमतौर पर बच्चों में ज्यादा पाई जाती हैं, लेकिन बड़ों को भी हो सकती हैं. जुएं आसानी से एक व्यक्ति से दूसरे में फैल जाती हैं, खासकर तब जब आप कंघी, टोपी, तकिया या तौलिया शेयर करते हैं.

जुएं तीन तरह की होती हैं

हेड लाइस (Head Lice): ये सिर की त्वचा और बालों में पाई जाती हैं.

बॉडी लाइस (Body Lice): ये कपड़ों और बिस्तर में रहती हैं और शरीर से खून चूसती हैं.

प्यूबिक लाइस (Pubic Lice): ये जननांगों और मोटे बालों वाले हिस्सों (जैसे छाती) में पाई जाती हैं.

जुओं के लक्षण

सिर में लगातार खुजली

कानों और गर्दन के पास छोटे-छोटे सफेद अंडे (लीख)

बालों में हलचल या गुदगुदी जैसा महसूस होना

खोपड़ी पर लाल चकत्ते या जलन

जुओं से बचाव कैसे करें

कंघी, टोपी, तौलिया या तकिया किसी के साथ शेयर न करें.

संक्रमित व्यक्ति के कपड़े और बिस्तर को गर्म पानी में धोकर सुखाएं.

बच्चों के बाल नियमित रूप से साफ और कंघी करें.

स्कूल जाने वाले बच्चों को समय-समय पर बालों की जांच करते रहें.

जुओं को हटाने के घरेलू उपाय

1. नींबू का रस

नींबू की खटास जुओं और उनके अंडों दोनों को खत्म करने में मदद करती है.

कैसे इस्तेमाल करें?

नींबू का रस सीधे सिर की त्वचा पर लगाएं और 15 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें. हफ्ते में 2–3 बार दोहराएं.

2. नीम का तेल या पेस्ट

नीम जुओं के लिए प्राकृतिक दवा है.

कैसे इस्तेमाल करें?

नीम की पत्तियां पीसकर पेस्ट बनाएं या नीम का तेल रातभर बालों में लगाकर रखें और सुबह धो लें.

3. टी ट्री ऑयल

इसमें एंटी-पैरासाइट गुण होते हैं जो जुओं को जल्दी खत्म करते हैं.

कैसे इस्तेमाल करें?

नारियल तेल में कुछ बूंदें टी ट्री ऑयल मिलाकर बालों में लगाएं. 30 मिनट बाद धो लें.

4. सिरका और कंघी

सिरका जुओं के अंडों को ढीला कर देता है जिससे उन्हें हटाना आसान हो जाता है.

कैसे इस्तेमाल करें?

बालों में डिस्टिल्ड सिरका लगाकर 15 मिनट बाद बारीक दांतों वाली कंघी से बालों को कंघी करें और फिर शैंपू से धो लें.

  •  जुओं से संक्रमित व्यक्ति के तौलिए, तकिए और कंघी अलग रखें.
  • बच्चों के बाल छोटे और साफ-सुथरे रखें.
  • अगर घरेलू उपाय काम न करें तो डॉक्टर से सलाह लें और दवाइयां इस्तेमाल करें.

जुएं भले ही जानलेवा नहीं होतीं लेकिन बहुत परेशान करती हैं और साफ-सफाई पर बुरा असर डालती हैं. समय पर पहचान और घरेलू नुस्खों से इन्हें आसानी से हटाया जा सकता है. रोकथाम और सही हेयर केयर से आप इस समस्या से पूरी तरह बच सकते हैं.

इसे भी पढ़ें- Protein Intake Limit: जिम के चक्कर में कहीं जरूरत से ज्यादा प्रोटीन तो नहीं ले रहे आप? जानिए कितनी होती है शरीर को इसकी जरूरत

Disclaimer: यह जानकारी रिसर्च स्टडीज और विशेषज्ञों की राय पर आधारित है. इसे मेडिकल सलाह का विकल्प न मानें. किसी भी नई गतिविधि या व्यायाम को अपनाने से पहले अपने डॉक्टर या संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

Read More at www.abplive.com