500 करोड़ का बैंक घोटाला: पूर्व सांसद और चेयरमैन, MD और लोन अफसर को ED ने किया गिरफ्तार

Andaman Nicobar Cooperative 500 crore Bank scam: प्रवर्तन निदेशालय ने अंडमान-निकोबार स्टेट कोऑपरेटिव बैंक घोटाले में बड़ी कार्रवाई करते हुए पूर्व सांसद और बैंक के पूर्व चेयरमैन कुलदीप राय शर्मा, बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर के. मुरुगन और लोन ऑफिसर के. कलैवनन को गिरफ्तार किया है. यह अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में ईडी की पहली गिरफ्तारी है. जांच में सामने आया है कि बैंक अधिकारियों ने नियमों को ताक पर रखकर सैकड़ों फर्जी कंपनियों के नाम पर लोन मंजूर किए और करीब 500 करोड़ रुपये का घोटाला किया. इनमें से लगभग 230 करोड़ रुपये का फायदा सीधे कुलदीप राय शर्मा और उनके करीबियों को हुआ.

रिश्तेदारों के नाम पर कंपनियां बनाकर लोन लिया

ईडी का कहना है कि मुरुगन और कलैवनन ने भी अपने रिश्तेदारों के नाम पर कंपनियां बनाकर लोन लिया और बाकी लोगों को भी 5% कमीशन लेकर फर्जी लोन दिलाए. यह रकम बाद में नकद निकाली गई और बैंक अधिकारियों में बांटी गई. फिलहाल कोर्ट ने कुलदीप राय शर्मा और के. कलैवनन को 8 दिन की ईडी कस्टडी में भेजा है. ईडी ने अंडमान-निकोबार में कई ठिकानों पर छापेमारी भी शुरू कर दी है. जांच जारी है.

—विज्ञापन—

Read More at hindi.news24online.com