प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज जन्मदिन हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पहले ही पीएम मोदी को फोन पर शुभकामनाएं दे चुके हैं. इसके अलावा दुनिया भर के तमाम नेता भारतीय प्रधानमंत्री को बधाइयां दे रहे हैं. भारत के खास दोस्त और पीएम मोदी के अच्छे मित्र रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भी बुधवार (17 सितंबर, 2025) को उनके 75वें जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं. पुतिन ने मॉस्को और नई दिल्ली के बीच साझेदारी को मजबूत करने में पीएम मोदी के अत्यंत व्यक्तिगत योगदान की भी जमकर सराहना की.
क्रेमलिन वेबसाइट पर पब्लिश एक मैसेज में पुतिन ने कहा कि प्रिय प्रधानमंत्री जी, कृपया अपने 75वें जन्मदिन के अवसर पर मेरी हार्दिक बधाई स्वीकार करें. उन्होंने कहा, “आप हमारे देशों के बीच विशेष रणनीतिक साझेदारी को मज़बूत करने और विभिन्न क्षेत्रों में पारस्परिक रूप से लाभकारी रूसी-भारतीय सहयोग विकसित करने में एक महान व्यक्तिगत योगदान दे रहे हैं.”
किस-किस नेता ने दी पीएम मोदी को बधाई
ट्रंप के अलावा ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक सहित विश्व के नेताओं ने प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दीं हैं. डोनाल्ड ट्रंप ने जन्मदिन की पूर्व संध्या पर पीएम मोदी को फोन कर बधाई दी. बातचीत के दौरान दोनों नेताओं ने यूक्रेन में चल रहे संघर्ष सहित प्रमुख वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की. इस दौरान भारत-अमेरिका संबंधों को और मजबूत करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई गई.
बेंजामिन नेतन्याहू ने वीडियो मैसेज जारी कर दी बधाई
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी और उन्हें अपना अच्छा दोस्त बताया. एक वीडियो संदेश में नेतन्याहू ने भारत की ऐतिहासिक उपलब्धियों के लिए पीएम मोदी की जमकर प्रशंसा की. उनके नेतृत्व में भारत-इजरायल साझेदारी को मजबूत करने में हुई महत्वपूर्ण प्रगति का भी जिक्र किया.
ये भी पढ़ें
भाजपा ने असम से जुड़ा ऐसा क्या शेयर कर दिया कि गुस्सा हो गए ओवैसी, कहा – ‘इनकी सोच ही ऐसी…’
Read More at www.abplive.com