PM Modi Birthday : PM मोदी का 75 वां जन्मदिन आज, आइए जाने मोदी राज में कैसी रही इकोनॉमी और बाजार की चाल – pm modi birthday today is pm modis 75th birthday lets find out how the economy and markets have fared under modi rule

PM Modi Birthday : देश आज PM मोदी का 75वां जन्मदिन मना रहा है। PM मोदी के राज को 11 साल पूरे हो चुके हैं। देशभर में भाजपा नेताओं से लेकर कार्यकर्ताओं तक ने उनके जन्मदिन के उपलक्ष्य में कई आयोजनों का एलान किया है। खुद पीएम आज मध्य प्रदेश में कई योजनाओं की शुरुआत करने वाले हैं। ऐसे में इस अवधि में कैसा रहा बाजार का प्रदर्शन, आइए इस पर एक नजर डाल लेते हैं।

मोदी राज में बाजार ने भरी जोरदार रफ्तार

मोदी राज में 26 मई 2014 से अब तक के रिटर्न पर नजर डालें तो निफ्टी ने 243 फीसदी रिटर्न दिया है। वहीं,Nifty Bank ने 263 फीसदी, Nifty Midcap ने 474 फीसदी और Nifty Smallcap ने 277 फीसदी रिटर्न दिया है।

कहां बने बंपर रिटर्न

26 मई 2014 से अब तक Nifty Auto ने 317 फीसदी, निफ्टी आईटी ने 300 फीसदी, निफ्टी एफएमसीजी ने 218 फीसदी, Nifty Pharma ने 200 फीसदी, Nifty Realty ने 280 फीसदी, Nifty PSE ने 167 फीसदी और Nifty Metal ने 217 फीसदी रिटर्न दिया है।

इन शेयरों में बना बंपर रिटर्न

26 मई 2014 से अब तक रिटर्न पर नजर डालें तो Trent ने 5,018 फीसदी, Bajaj Finance ने 4,901 फीसदी, Adani Enterprises ने 3,850, Bharat Electronics ने 2,348 फीसदी और Bajaj Finserv ने 2,243 फीसदी रिटर्न दिया है।

बैंकों में जमकर बना पैसा

इस अवधि में ICICI Bank ने 437 फीसदी, HDFC Bank ने 385 फीसदी, Kotak Bank ने 370 फीसदी, AU SFB ने 298 फीसदी और Federal Bank ने 226 फीसदी रिटर्न दिया है।

मिडकैप में बना बंपर रिटर्न

26 मई 2014 से अब तक APL Apollo ने 7,067 फीसदी, Dixon Tech ने 5,027 फीसदी, Solar Industries ने 4,686 फीसदी, Mazagon Dock ने 3,964 फीसदी और SRF ने 3,181 फीसदी रिटर्न दिया है। इसी तरह Escorts Kubota ने 2,771 फीसदी, Coforge ने 2,314 फीसदी, Motilal Oswal ने 2,174 फीसदी और Tata Elxsi ने 2,144 फीसदी रिटर्न दिया है।

स्मॉलकैप में भी बना बंपर रिटर्न

26 मई 2014 से अब तक JBM Auto ने 7,622 फीसदी, Navin Fluorine ने 5,912 फीसदी, Neuland Labs ने 5,841 फीसदी, PCBL ने 5,483 फीसदी, HBL Engineering ने 4,630 फीसदी, Aegis Logistics ने 4,019 फीसदी, ACE ने 3,974 फीसदी, PG Electroplast ने 3,576 फीसदी, Radico Khaitan ने 2,602 फीसदी और Zen Technologies ने 2,574 फीसदी रिटर्न दिया है।

PSU में दिखा सबसे ज्यादा दम

इस अवधि में Bharat Electronics ने 2,348 फीसदी, RVNL ने 1,768 फीसदी, IRCTC ने 1,036 फीसदी, Hindustan Aeronautics ने 697 फीसदी और HPCL ने 522 फीसदी रिटर्न दिया है।

मोदी की लीडरशिप में बाजार

मोदी की लीडरशिप में निफ्टी में हुई ग्रोथ पर नजर डालें तो 26 मई 2014 को ये 7360 के स्तर पर था। वहीं, 17 सितंबर 2025 को इसमें 25300 का स्तर देखने को मिला है, यानी इसमें 240 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। इसी तरह सेंसेक्स 26 मई 2014 को 24717 के स्तर पर था। वहीं, 17 सितंबर 2025 को इसमें 82600 का स्तर देखने को मिला है, यानी इसमें 234 फीसदी की तेजी देखने को मिली है।

मोदी की लीडरशिप में इकोनॉमी

मोदी की लीडरशिप में देश की GDP में तगड़ा उछाल देखने को मिला है। 2014 में हमारी GDP 2.04लाख करोड़ डॉलर थी जो 2025 में बढ़कर 4.19 लाख डॉलर पर पहुंच गई है। 2014 में भारत की ग्लोबल GDP रैंकिंग 10वीं थी जो 2025 में चौथे नंबर पर आ गई है। 2014 में देश का फॉरेक्स रिजर्व 313 अरब डॉलर था। ये 2025 में बढ़ कर 660 अरब डॉलर पर आ गया है। 2014 भारत में FDI 36 अरब डॉलर पर था जो 2025 में 71 अरब डॉलर पर पहुंच गया।

मोदी की लीडरशिप में कैपेक्स के हाल पर नजर डालें तो 2014 में यह 2 लाख करोड़ रुपए पर था। वहीं, 2025 में यह 11.21 लाख करोड़ रुपए पर आ गया। 2014 में देश में 10 से कम यूनिकॉर्न थे। वहीं, 2025 में इनकी संख्या 100 से ज्यादा हो गई है। देश की सुरक्षा पर होने वाले खर्च की बात करें तो 2014 में देश का डिफेंस खर्च 2.5 करोड़ रुपए था जो 2025 में बढ़कर 6.81 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया है।

मोदी की लीडरशिप में देश की रीन्यूबल एनर्जी क्षमता में जबरदस्त उछाल आया है और ये 2014 को 34 GW से बढ़कर 2025 में 195 GW पर आ गई है। मोदी राज में 2025 में हर रोज 33-35 किमी हाईवे बनाए जा रहे हैं। वहीं, 2014 में 12km/day हाईवे बन रहे थे। इस अवधि में देश में एयरपोर्ट्स की संख्या भी दो गुनी हो गई है। 2014 में देश में 74 एयरपोर्ट थे। वहीं, 2025 में इनकी संख्या बढ़कर 150 से ज्यादा हो गई है।

BSE 500 Stocks: कमजोर अर्निंग और FII की बकवाली ने BSE 500 पर बनाया दबाव, 75% शेयरों में दिया सपाट से निगेटिव रिटर्न

Read More at hindi.moneycontrol.com