प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के मौके पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बड़ा कदम उठाया. दरअसल, पीएम मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में पूर देश में सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है. इसके तहत सीएम भजनलाल शर्मा बुधवार (17 सितंबर) की सुबह मानसरोवर स्थित सिटी पार्क पहुंचे. यहां उन्होंने ‘स्वच्छता ही सेवा’ कार्यक्रम का शुभारंभ किया और कहा कि आज का दिन गर्व और खुशी का दिन है.
सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फोकस हमेशा से स्वच्छता पर रहा है. स्वच्छता केवल सफाई कर्मियों का जिम्मा नहीं है. हम सभी को यह जिम्मेदारी निभानी चाहिए.
सीएम भजनलाल शर्मा ने स्वच्छता पर दिया जोर
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि स्वच्छता अभियान से हमारे गांव शहर को साफ सुथरा रखना है. पर्यटन स्थल हो या गली मोहल्ले सभी साफ-सुथरे दिखते हैं तो इससे हमारा स्वच्छ भारत अभियान और मजबूत होगा. विदेश से आने वाले पर्यटक भी यहां अच्छा महसूस करेंगे.
मानसरोवर में स्थानीय चाय की थड़ी पर देवतुल्य नागरिकों के साथ स्नेहपूर्ण संवाद करते हुए चाय पी तथा ‘डिजिटल इंडिया’ को बढ़ावा देते हुए UPI के माध्यम से भुगतान किया। pic.twitter.com/Gbb0lLQraW
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) September 17, 2025
इस दौरान मुख्यमंत्री आमजन और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करते हुए दिखाई दिए और सभी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन की बधाई देते हुए दिखे. प्रधानमंत्री के जन्मदिन को पूरे प्रदेश भर में सेवा पखवाड़े के रूप में मनाया जा रहा है. जगह-जगह अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं जिनमें रक्तदान, गौ-सेवा, साफ-सफाई आदि शामिल हैं.
चाय बनाने लगे सीएम भजनलाल शर्मा
कार्यक्रम के बाद जैसे ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मानसरोवर स्थित सिटी पार्क से निकले तो सड़क किनारे चाय की थड़ी को देखकर गाड़ी रुकवा दी. वे अचानक चाय की दुकान पर पहुंचकर खुद चाय बनाने लगे. मुख्यमंत्री ने चाय बनाकर वहां मौजूद कार्यकर्ताओं को पिलाई.
Read More at www.abplive.com