West Indies: एशिया कप के बाद भारतीय क्रिकेट टीम टेस्ट सीरीज खेलने वाली है। जिसकी मेजबानी भी भारत को ही करनी है। अक्टूबर की शुरुआत में भारतीय क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज टीम के बीच में दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। जिसकी मेजबानी शुभमन गिल करते नजर आएंगे।
इसी बीच अब वेस्टइंडीज टीम (West Indies) के साथ तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज का ऐलान हुआ है। कैरेबियाई टीम इस दौरे के लिए बांग्लादेश जाएगी। जहां पर ये श्रृंखलाएं आयोजित होने वाली हैं। इसका पूरा शेड्यूल सामने आ चुका है। बांग्लादेश सीरीज की मेजबानी के लिए तैयार है।
ये भी पढ़ें- भारत को मिला साई-करुण का रिप्लेसमेंट, वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज का बन सकते हैं दोनों खिलाड़ी हिस्सा
अक्टूबर मे West Indies टीम करेगी बांग्लादेश का दौरा
अगले महीने यानी कि अक्टूबर में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम (West Indies Team) को भारत का दौरा करना है। जहां पर कैरेबियाई देश दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने वाली है। इस सीरीज के लिए बाद वेस्टइंडीज टीम बांग्लादेश के दौरा करेगी। अक्टूबर के मध्य से भारत और वेस्टइंडीज टीम के बीच में तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेली जानी है। जिसका ऑफिशियल ऐलान भी हो चुका है।
मंगलवाल को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि वो ढाका के शेर-ए-बांग्ला राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला की मेजबानी करेंगे, जबकि टी20 मैच चट्टोग्राम के बीर श्रेष्ठो फ्लाइट लेफ्टिनेंट मतिउर रहमान क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे, जिसे पहले जहूर अहमद क्रिकेट स्टेडियम के नाम से जाना जाता था।
18 अक्टूबर से होगी West Indies एकदिवसीय सीरीज की शुरुआत
वेस्टइंडीज टीम को उनकी हार्ट हिटिंग क्षमता के लिए जाना जाता है। टीम इंडिया के साथ टेस्ट सीरीज खेलने के बाद टीम को सीधे एक दिवसीय सीरीज खेलनी है। इस वनडे सीरीज की शुरुआत 18 अक्टूबर से होने वाली है। इसके बाद वनडे सीरीज का दूसरा मैच 20 अक्टूबर और तीसरा मैच 23 अक्टूबर को खेला जाने वाला है। इस एकदिवसीय सीरीज के तीनों ही मैच ढाका में खेले जाने वाले हैं।
27 अक्टूबर से होगी West Indies टी-20 सीरीज की शुरुआत
एकदिवसीय सीरीज समाप्त करने के बाद वेस्टइंडीज टीम और बांग्लादेश टीम के बीच में तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज की शुरुआत 27 अक्टूबर से होने वाली है। सीरीज का दूसरा मैच 30 अक्टूबर और तीसरा मैच एक नवंबर को होगा। इस सीरीज के काफी रोमांचक होने की उम्मीद की जा रही है। कैरेबियाई खिलाड़ी अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए मशहूर हैं। ऐसे में टी-20 सीरीज काफी रोमांचक हो सकती है।
टी-20 विश्व कप के लिए अहम होने वाली है ये सीरीज
जैसा कि हम जानते हैं कि अगले साल आईसीसी टी-20 विश्वकप 2026 का आयोजन होना है। आगामी टी-20 विश्व कप को देखते हुए ये कहा जा सकता है कि वनडे और टी-20 दोनों ही सीरीज काफी अहम रहने वाली है। लेकिन टी-20 सीरीज में दोनों टीमें अपनी बेस्ट प्लेइंग-11 को उतारेंगी।
साथ ही टी-20 में रोमांच भी काफी हो सकता है। बांग्लादेश की टीम के साथ विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए वेस्टइंडीज टीम तैयार कही जा रही है। साथ ही बता दें, अगले साल आईसीसी टी-20 विश्व कप 2026 खेला जाना है। जोकि भारत और श्रीलंका की मेजबानी में आयोजित होने वाला है।
बांग्लादेश और West Indies के बीच वनडे सीरीज का शेड्यूल
Read More at hindi.cricketaddictor.com