Stale Rice Benefits: हममें से कई लोग घर में बासी भात (stale rice) फेंक देते हैं, क्योंकि इसे खाने में स्वाद कम लगता है और लगता है कि यह स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि Stale Rice Benefits भी होते हैं, अगर सही तरीके से इस्तेमाल किया जाए?
डॉ. उपासना बोहरा के मुताबिक, बासी भात में कई ऐसे Nutrients मौजूद होते हैं जो पाचन और स्वास्थ्य के लिए लाभकारी हैं. आइए जानते हैं बासी भात के 5 बड़े फायदे और इसे दोबारा फेंकने से पहले क्यों सोचना चाहिए.
ये भी पढ़े- Benefits and Effects of Pinapple During Pregnancy: प्रेग्नेंसी में अनानास खाने से क्या होता है? जानें फायदे और नुकसान
पाचन तंत्र के लिए फायदेमंद
बासी भात (stale rice) में मौजूद Resistant Starch पाचन तंत्र के लिए बहुत लाभकारी होता है। यह शरीर में अच्छा बैक्टीरिया बढ़ाता है और पेट से जुड़ी समस्याओं जैसे और गैस को कम करता है.
वजन घटाने में मदद करता है
बासी भात में कम Glycemic Index होता है. इसका मतलब यह है कि यह ब्लड शुगर कम करता है. साथ ही weight loss tips में इसे शामिल किया जा सकता है.
ब्लड शुगर कंट्रोल करने में सहायक
Stale Rice में मौजूद Resistant Starch धीरे-धीरे पचता है, जिससे diabetes management में मदद मिलती है। यह अचानक बढ़ने से रोकता है और इंसुलिन sensitivity बढ़ाता है.
इम्यूनिटी बढ़ाने में मददगार
बासी भात में prebiotics की मात्रा ज्यादा होती है। यह अच्छे gut bacteria को बढ़ाता है और immunity boost करता है. साथ ही शरीर में संक्रमण और रोगों का खतरा कम होता है.
एनर्जी का अच्छा स्रोत है
बासी भात में complex carbohydrates होते हैं, जो लंबे समय तक ऊर्जा प्रदान करते हैं. सुबह या दोपहर में इसे खाने से आपको energy मिलती है और थकान कम महसूस होती है.
क्या-क्या सावधानियां बरतनी चाहिए
- बासी भात को ढक कर फ्रिज में स्टोर करें, नहीं तो यह खतरनाक बैक्टीरिया पैदा कर सकता है
- ज्यादा पुराना भात खाने से food poisoning का खतरा हो सकता है
- इसे दोबारा गरम करने से पहले अच्छे से गरम करें या फ्राई करें
अगली बार जब आप बासी भात फेंकने वाले हों, थोड़ी देर रुककर सोचें, यह न सिर्फ weight loss, gut health और immunity boost में मदद करता है, बल्कि energy भी देता है। सही मात्रा में खाने पर बासी भात आपके स्वास्थ्य के लिए वरदान बन सकता है.
इसे भी पढ़ें: ये 3 आयुर्वेदिक फॉर्म्युले फॉलो करती हैं शाहिद कपूर की बीवी मीरा, रग-रग में आ जाती है जान
Disclaimer: यह जानकारी रिसर्च स्टडीज और विशेषज्ञों की राय पर आधारित है. इसे मेडिकल सलाह का विकल्प न मानें. किसी भी नई गतिविधि या व्यायाम को अपनाने से पहले अपने डॉक्टर या संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
Calculate The Age Through Age Calculator
Read More at www.abplive.com