‘राहुल गांधी पाकिस्तान के डार्लिंग…’, शाहिद अफरीदी ने की कांग्रेस नेता की तारीफ तो भड़के किरेन रिजिजू

भारतीय टीम के एशिया कप मैच के बाद पाकिस्तानी टीम से हाथ नहीं मिलाने को लेकर राजनीति गरमाई हुई है. इस पर बौखलाए पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा और कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तारीफ की. अब संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने इसे लेकर राहुल गांधी पर तंज कसा है.

राहुल गांधी पाकिस्तान के डार्लिंग: किरेन रिजिजू

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि राहुल गांधी पाकिस्तान के डार्लिंग रहे हैं. उन्होंने कहा कि शाहिद अफरीदी और पाकिस्तानी लोग राहुल गांधी को अपना नेता बना सकते हैं. पाकिस्तान की इंटरनेशनल बेइज्जती पर उसके पूर्व क्रिकेटर शाहिद आफरीदी ने भारत के खिलाफ एक बार फिर जहर उगला. समा टीवी को दिए इंटरव्यू में अफरीदी ने कहा कि भारत दूसरा इजरायल बनाने की कोशिश कर रहा है.

अफरीदी ने की राहुल गांधी की तारीफ

शाहिद अफरीदी ने कहा, “राहुल गांधी बहुत ही पॉजिटिव माइंड सेट वाला आदमी है. वह बातचीत के जरिए पूरी दुनिया के साथ चलना चाहता है. मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि एक इजरायल काफी नहीं है जो आप दूसरा इजरायल बनने की कोशिश कर रहे हो. इजरायल जिस तरह का बर्ताव गाजा के साथ करता है वैसा ही भारत पाकिस्तान के साथ कर रहा है.”

हाथ नहीं मिलाने वाले विवाद पर बौखलाया पाकिस्तान

शाहिद अफरीदी का यह बयान एशिया कप में पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाने वाले विवाद पर आया है. दुबई में हुए इस मैच में पाकिस्तान को करारी शिकस्त देने के बाद भारतीय टीम सीधा ड्रेसिंग रूम चली गई. पाकिस्तान की एक तरफा हार और हैंडशेक नहीं होने पर उसकी इंटरनेशनल बेइज्जती हुई. इससे बौखलाए अफरीदी ने एक बार फिर भारत के खिलाफ जहर उगला है.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने भारत के खिलाफ मैच के बाद हाथ नहीं मिलाने के विवाद के लिए जिम्बाब्वे के रैफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को जिम्मेदार ठहराते हुए कथित तौर पर टूर्नामेंट से हटने की धमकी दी. इसे लेकर पीसीबी ने आईसीसी से एंडी पाइक्रॉफ्ट को हटाने की मांग की थी. हालांकि आईसीसी ने पीसीबी की मांग को खारिज कर दिया.

ये भी पढ़ें : 6 साल की नौकरी और CO का पद… कौन हैं असम की लेडी अफसर नूपुर बोरा, जिनके घरे से मिला करोड़ों का जेवर और कैश

Read More at www.abplive.com