Pakistan PC: बॉयकॉट की धमकी देने वाले पाकिस्तान ने टेके घुटने, डर के मारे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी रद्द

PAK vs UAE Asia Cup 2025: एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के मैच को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. लेकिन भारत से हारने के बाद ऐसा लग रहा है कि पाकिस्तानी खिलाड़ी सदमे में आ गए हैं और डरकर बैठे हैं. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि पाकिस्तान ने संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के खिलाफ मैच से पहले आज मंगलवार, 16 सितंबर को होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस कैंसिल कर दी. एक तरफ जहां पाकिस्तान की टीम एशिया कप से बॉयकॉट करने की बात कर रही थी, वहीं पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा मीडिया के सवालों से डर रहे हैं.

डर गए सलमान अली आगा?

भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी प्लेयर्स के साथ हाथ नहीं मिलाया. वहीं टॉस के वक्त भी सूर्यकुमार यादव और सलमान अली आगा के बीच हैंडशेक नहीं हुआ. मैच में इस बात को लेकर बवाल किया और रेफरी एंड्रू पायक्रॉफ्ट को हटाने की मांग की और धमकी देते हुए कहा कि अगर पाकिस्तान की इस बात को नहीं माना जाएगा, तब पाकिस्तान यूएई के खिलाफ मैच नहीं खेलेगा, लेकिन आईसीसी ने पाकिस्तान की इस मांग को खारिज कर दिया है.

पाकिस्तान की बात नहीं मानी गई और अब सलमान अली आगा को डर है कि अब जब वे प्रेस कॉन्फ्रेंस करने आएंगे, तब उन्हें सवालों के कठघरे में खड़े होना पड़ेगा. भारत-पाकिस्तान मैच के बाद भी सलमान ने अपनी जगह कोच माइक हेसन को भेजा. सलमान आते तो उनसे सूर्यकुमार यादव के हाथ न मिलाने पर सवाल किया जाते, इन सवालों से बचने के लिए पाकिस्तानी कप्तान प्रेस कॉन्फ्रेंस से भाग रहे हैं.

पाकिस्तान बनाम यूएई

पाकिस्तान और यूएई (PAK vs UAE) के बीच मैच बुधवार, 17 सितंबर को खेला जाएगा. इस मैच में से ये फैसला होगा कि ग्रुप ए से भारत के साथ सुपर-4 में कौन सी टीम क्वालीफाई करेगी. जो भी टीम ये मैच जीतेगी, उसका रास्ता सुपर-4 के लिए क्लीयर हो जाएगा. वहीं अगर पाकिस्तान मैच का बॉयकॉट कर देता है, तब यूएई को बिना खेले ही सुपर-4 में एंट्री मिल जाएगी.

यह भी पढ़ें

एशिया कप के बीच टीम इंडिया को मिला जर्सी स्पॉन्सर, एक मैच के लिए BCCI को मिलेगी इतनी रकम

Read More at www.abplive.com