यूपी में शिक्षकों के लिए राहत भरी खबर, TET अनिवार्यता मामले पर सुप्रीम कोर्ट जाएगी योगी सरकार

 

पढ़ें :- IAS Transfer: यूपी में 16 आईएएस अफसरों के हुए तबादले, लखनऊ, प्रयागराज और बरेली को मिला नया मंडलायुक्त

लखनऊ। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बेसिक शिक्षा विभाग (Basic Education Department) के सेवारत शिक्षकों को बड़ी राहत देने वाला फैसला लिया है। मुख्यमंत्री ने विभाग को निर्देश दिया है कि सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) द्वारा शिक्षकों के लिए टीईटी (Teacher Eligibility Test) की अनिवार्यता संबंधी आदेश के खिलाफ रिवीजन दाखिल किया जाए। सीएम योगी (CM Yogi) ने कहा कि प्रदेश के शिक्षक लंबे समय से शिक्षा सेवा में योगदान दे रहे हैं और उन्हें सरकार की ओर से समय-समय पर प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाता रहा है। ऐसे में उनकी अनुभवजन्य योग्यता और वर्षों की सेवाओं को नजरअंदाज करना उचित नहीं है। योगी सरकार का यह कदम शिक्षकों के लिए बड़ी राहत माना जा रहा है।

रिवीजन याचिका (Revision Petition) दाखिल होने के बाद सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court)  में शिक्षकों के पक्ष में मजबूत दलीलें रखी जाएंगी। अगर कोर्ट से राहत मिलती है तो हजारों-लाखों शिक्षकों को टीईटी पास करने के दबाव से छुटकारा मिल सकता है। इससे प्रदेश के शिक्षकों के बीच चल रही उहापोह की स्थिति और नाराजगी भी कम होगी।

रिपोर्ट के अनुसार, यूपी में लगभग हजारों या उससे ज्‍यादा शिक्षक ऐसे हैं, जोकि टीईटी अनिवार्यता (TET Compulsory) लागू होने पर प्रभावित होंगे। कई वरिष्ठ शिक्षक, उम्र बढ़ी हुई या जो विषयों में कमजोर हैं, जैसे गणित/विज्ञान या दूसरे, उन्हें लगता है कि परीक्षा पैटर्न बदल गया है और वो पूर्व अभ्यास के अनुरूप नहीं हैं। कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि टीईटी (TET) के उत्तीर्ण होने की दर बहुत कम है, जिससे कई शिक्षक असमय या अनचाहे परिणामों से डरते हैं।

दरअसल, प्रदेशभर के टीचरों में टीईटी अनिवार्यता (TET Compulsory) का विरोध देखा जा रहा है। लखनऊ में टीईटी अनिवार्यता (TET Compulsory) के फैसले पर आज शिक्षक संघ का प्रदर्शन भी है। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court)  के फैसले का शिक्षक विरोध करेंगे। शिक्षकों के लिए टीईटी (TET) अनिवार्य करने पर नाराजगी देखी जा रही है। सभी जिलों में BSA कार्यालयों पर धरना दिया जाएगा।

पढ़ें :- बिना टेंडर के ही दिया गया NRHM के आरोपी को 92 लाख का काम, मुकेश श्रीवास्तव और तत्कालीन गोंडा-बहराइच के CMO समेत 5 पर FIR

Read More at hindi.pardaphash.com