संजय दत्त, गोविंदा और मिथुन चक्रवर्ती में कौन हैं सबसे ज्यादा अमीर, नेटवर्थ जानें

बॉलीवुड स्टार्स के फेम और वेल्थ से हर कोई वाकिफ है. बेशुमार फैन्स और ताबड़तोड़ कमाई, लेकिन इसके पीछे लंबा और कभी ना रुकने वाला हार्डवर्क बहुत कम लोगों को दिखाई देता है. आज बॉलीवुड के तीन सितारे की बात करेंगे जिन्होंने अपनी एक्टिंग के दम पर करोड़ों फैन्स का प्यार जीता और बेशुमार संपत्ति भी कमाई.

संजय, मिथुन और गोविंदा में से कौन हैं अमीर?

संजय दत्त, गोविंदा और मिथुन चक्रवर्ती तीनों ही सुपरस्टार हैं और अपने अपने दौर में बॉलीवुड पर राज किया. तीनों ही एक्टर अपनी एक्टिंग, डांस और एक्शन से लाखों दिल जीत चुके हैं. लेकिन पैसे की बात करें तो कौन सबसे आगे है. ये एक सवाल है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इनकी नेट वर्थ में काफी फर्क है. कौन हैं सबसे आगे आज आपको बताएंगे.

 


कितनी संपत्ति के मालिक हैं संजय दत्त?

संजय दत्त, जिन्हें ‘खलनायक’ से ‘हीरो’ तक का सफर तय करने वाले एक्टर के तौर पर जाना जाता है. संजय दत्त के स्टाइल और दमदार एक्शन ने उन्हें करोड़ों फैन्स का चहेता बनाया.

  • Financial Express के अनुसारसंजय दत्त की नेट वर्थ लगभग ₹295 करोड़ है. फिल्मों के अलावा प्रोडक्शन हाउस और इनवेस्टमेंट्स से कमाई के अलावा उनके पास कई लग्जरी प्रॉपर्टी भी हैं.
  • मुंबई में 40 करोड़ का घर और दुबई में भी संजय दत्त के पास प्रॉपर्टी हैं। इसके अलावा संजय दत्त के पास सुपर कार्स का शानदार कलेक्शन भी है.

कितनी है गोविंदा की नेटवर्थ?

डांस किंग और कॉमेडी के बादशाह या फिर हीरो नंबर-1, फैन्स चीची के आज भी दीवाने हैं. गोविंदा फिल्मों में अब कुछ खास एक्टिव नहीं हैं. लेकिन पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते हैं.

  • उनकी नेट वर्थ की बात करें तो ये करीब 170 करोड़ रुपये के आसपास है. फिल्मों से कमाई के अलावा ब्रांड एंडोर्समेंट्स और रियल एस्टेट इन्वेस्टमेंट के जरिए गोविंदा कमाई करते हैं.
  • गोविंदा के पास मुंबई, कोलकाता, लखनऊ में लग्जरी प्रॉपर्टीज हैं. इसके अलावा गोविंदा के पास लग्जरी कार्स जैसे मर्सिडीज GLC और टोयोटा जैसे ब्रांड्स कलेक्शन में मौजूद हैं.


मिथुन चक्रवर्ती की नेटवर्थ क्या है?

बॉलीवुड के ‘डिस्को डांसर’ मिथुन चक्रवर्ती एक दौर में बॉलीवुड के दिग्गज स्टार्स में शुमार रहे हैं. जो सालों से अपनी फिल्मों के जरिए फैंस का मनोरजंन कर रहे हैं.

  • डीएनए की एक रिपोर्ट के मुताबिक मिथुन की नेटवर्थ की बात करें तो ये करीब 4दद करोड़ रुपये से ज्यादा है. कई भाषाओं में साढ़े तीन सौ से ज्यादा फिल्में करने वाले मिथुन अब प्रोडक्शन के जरिए भी कमाई करते हैं. 
  • मिथुन के पास मुंबई के मड आईलैंड में शानदार बंगला समेत कई लग्जरी प्रॉपर्टी हैं. वहीं उनके कार कलेक्शन में मर्सिडीज जैसे बड़े ब्रांड्स शामिल हैं. 

ये भी पढ़ें – 

शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी ने सास के लिए रखी प्रेयर मीट, मीरा कपूर से दीया मिर्जा तक दुख बांटने पहुंचे

 

Read More at www.abplive.com