बांग्लादेश ने रोमांचक मुकाबले में अफगानिस्तान को 8 रन से हरा दिया है. इसी के साथ बांग्लादेश ने सुपर-4 में जाने की उम्मीदों को जीवित रखा है. इस मैच में बांग्लादेश ने पहले खेलते हुए 154 रन बनाए थे, जिसके जवाब में अफगान टीम लड़खड़ाते हुए सिर्फ 146 रन ही बना पाई. ग्रुप-बी में सुपर-4 की दौड़ और भी अधिक रोमांचक हो गई है. अजमतुल्लाह उमरजई जैसे ही 30 के स्कोर पर आउट हुए, वैसे ही मैच में बांग्लादेश की वापसी हो गई थी.
अफगानिस्तान की आधी टीम 77 के स्कोर तक पेवेलियन लौट चुकी थी. यहां से अजमतुल्लाह उमरजई अफगान टीम के लिए उम्मीद की किरण बने. उन्होंने 16 गेंदों में 30 रन की ताबड़तोड़ पारी खेल अफगानिस्तान की जीत की उम्मीद बढ़ाई, लेकिन 16वें ओवर में तस्कीन अहमद ने उन्हें आउट कर दिया. बस यहीं से मैच का रुख बदला हुआ नजर आया.
अफगानिस्तान को सुपर-4 में जाने से रोका
अफगानिस्तान केवल 155 रनों के लक्ष्य को हासिल करके सुपर-4 में जा सकती थी, लेकिन वो टारगेट से 8 रन पीछे रह गई. आखिरी 4 ओवरों में अफगानिस्तान को जीत के लिए 45 रनों की जरूरत थी. कप्तान राशिद खान अभी क्रीज पर डटे थे और 17वें ओवर में उन्होंम्ने 14 रन बटोरे.
आलम ये था कि अफगान टीम को आखिरी 2 ओवरों में जीत के लिए 27 रनों की जरूरत थी. 19वें ओवर की पहली ही गेंद पर राशिद खान ने चौका लगाया, जिससे अफगानिस्तान की जीत की उम्मीद अब भी बाकी थी, लेकिन अगली ही गेंद पर मुस्तफिजुर रहमान ने उन्हें आउट कर दिया. मुस्तफिजुर ने अगली ही गेंद पर गजनफर को भी आउट कर दिया, लेकिन अपनी हैट्रिक पूरी नहीं कर पाए.
आखिरी ओवर में नूर अहमद ने 2 छक्के जरूर लगाए, लेकिन ये सब अफगानिस्तान की जीत के लिए नाकाफी साबित हुआ. बता दें कि ग्रुप बी से अभी तक किसी भी टीम ने सुपर-4 के लिए क्वालीफाई नहीं किया है.
यह भी पढ़ें:
BCCI का ये तमाचा कभी नहीं भूलेगा पाकिस्तान, ‘Handshake Controversy’ पर दिया करारा जवाब
Read More at www.abplive.com