Stock in Focus: सरकारी रेल कंपनी को मिल रहे ऑर्डर पर ऑर्डर, शेयरों पर रखें नजर – railtel corporation india limited receives multiple orders for smart classroom projects in bihar stock in focus

Stock in Focus: पब्लिक सेक्टर की रेल कंपनी रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड को बिहार एजुकेशन प्रोजेक्ट काउंसिल (BEPC) से ₹105.74 करोड़ का ऑर्डर मिला है। यह प्रोजेक्ट राज्य के सरकारी स्कूलों में डिजिटल लर्निंग इंफ्रास्ट्रक्चर सुधारने के लिए है। इसका मकसद खासतौर पर कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय (KGBV) योजना के तहत स्मार्ट क्लासरूम बनाना है।

प्रोजेक्ट के तहत क्या काम होगा?

रेलटेल के मुताबिक, इस ऑर्डर में स्मार्ट क्लासरूम सॉल्यूशंस की सप्लाई, उपकरणों की खरीद, इंस्टॉलेशन और डिजिटल लर्निंग टूल्स का इंटीग्रेशन शामिल होगा। इस कॉन्ट्रैक्ट की पूरी करने की समय सीमा 14 जनवरी 2026 तक है।

पीएम SHRI योजना के तहत दूसरा ऑर्डर

इससे पहले 13 सितंबर को रेलटेल को BEPC से ₹209.79 करोड़ का लैटर ऑफ एक्सेप्टेंस मिला था। यह पीएम SHRI योजना के तहत एजुकेशन क्वालिटी इनहांसमेंट इनिशिएटिव को लागू करने के लिए है।

इस प्रोजेक्ट में ICT लैब्स, इंटीग्रेटेड साइंस और मैथ्स लैब्स, स्मार्ट क्लासरूम और एजुकेशन मैटेरियल्स की सप्लाई और इंप्लीमेंटेशन शामिल है। इसका उद्देश्य बिहार के स्कूलों में आधुनिक लर्निंग टूल्स उपलब्ध कराना और डिजिटल लर्निंग संसाधनों तक बेहतर पहुंच सुनिश्चित करना है।

रेलटेल के शेयरों का हाल

रेलटेल कॉर्पोरेशन के शेयर मंगलवार, 16 सितंबर को NSE पर 0.56% गिरकर ₹397.45 पर बंद हुए। पिछले 1 महीने में स्टॉक 12.77% चढ़ा। वहीं, 6 महीने में 41.09% तेजी आई है। हालांकि, बीते 1 साल में स्टॉक 15.38% नीचे आया है। इसका 1 साल का हाई लेवल ₹485.00 और लो-लेवल ₹265.50 है। इसका मार्केट कैप ₹12.73 हजार करोड़ है।

रेलटेल का बिजनेस क्या है?

रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड एक सरकारी कंपनी है। यह डिजिटल और कम्युनिकेशन नेटवर्क की सुविधाएं देती है। यह रेलवे के नेटवर्क का इस्तेमाल करके ब्रॉडबैंड, इंटरनेट और डेटा सेवाएं मुहैया कराती है।

साथ ही, कंपनी स्कूलों, सरकारी और प्राइवेट संस्थानों को स्मार्ट क्लासरूम, डेटा सेंटर और डिजिटल समाधान भी देती है, जिससे शिक्षा, स्वास्थ्य और प्रशासनिक कामकाज आसान और आधुनिक बन सके।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Read More at hindi.moneycontrol.com