
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 75वां जन्मदिन बुधवार, 17 सितंबर 2025 को मनाया जाएगा. अंक ज्योतिष के अनुसार नरेंद्र मोदी का मूलांक 8 है जोकि 1 और 7 के जोड़ से बनता है. इस मूलांक के लोग राजनीति में खूब नाम और शोहरत कमाते हैं.

मूलांक 8 का संबंध शनि देव से भी होता है. शनि देव का अंक होने के कारण इस मूलांक वालों में शनि के गुण भी पाए जाते हैं. इसलिए मूलांक 8 वाले कर्म, मेहनत, न्याय, निष्पक्षता को पसंद करते हैं और दिखावे से दूर रहते हैं.

मूलांक 8 वाले लोग शनि देव की कृपा से फर्श से अर्श तक का सफर भी तय करते हैं, जोकि पीएम मोदी के जीवन में दिखाई देता है. नरेंद्र मोदी ने कड़ी मेहनत और ईमानदारी से यहां तक का सफर तय किया है.

मूलांक 8 वालों में एक विशेषता यह भी होती है कि, ये अगर भाग्य भरोसे न बैठे और कर्म पर ध्यान दें तो शनि देव की कृपा से अच्छे राजनेता बनते हैं. क्योंकि इनके पास अच्छी लीडरशिप क्वालिटी होती है.

सादा जीवन और उच्च विचार जैसे गुण 8 मूलांक वालों पर बिल्कुल फिट बैठता है. इन लोगों को दिखावा पसंद नहीं होता. ये भौतिकता और आध्यात्मिकता के बीच संतुलन बनाकर रखना अच्छे से जानते है.

पीएम मोदी की जन्मतिथि के अंक का जोड़ 8 है. लेकिन इसके अलावा भी 8 अंक से मोदी का खास कनेक्शन देखा गया है. चौथी बार गुजरात सीएम पद की शपथ की तारीख, पहली बार प्रधामंत्री पद की शपथ डेट, नोटबंदी की तारीख आदि जैसे कई अहम फैसले के लिए भी मोदी ने 8 अंक को ही चुना है.
Published at : 16 Sep 2025 07:49 PM (IST)
अंक शास्त्र फोटो गैलरी
Read More at www.abplive.com