मुंबई में मोनोरेल सेवा को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है. इस बात की जानकारी MMRDA के प्रमुख संजय मुखर्जी ने ABP न्यूज़ के खास कार्यक्रम एबीपी रीशेपिंग इंडिया कॉन्क्लेव में मंगलवार (16 सितंबर) को दी.
उन्होंने कहा, ”मुंबई की मोनोरेल से रोजाना असंख्य यात्री यात्रा करते हैं. इस दौरान पिछले कुछ दिनों से मोनोरेल को कई तकनीकी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. इन लगातार आने वाली तकनीकी समस्याओं के चलते अब मोनोरेल को कुछ समय के लिए बंद रखने का निर्णय लिया गया है.”
Read More at www.abplive.com