जब सेट पर डायरेक्टर ने लगा दी इलियाना डीक्रूज को फटकार, एक्ट्रेस ने सालों बाद बताया रणबीर की फिल्म का किस्सा

बॉलीवुड एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज अब भले ही बड़े पर्दे से दूर हो, लेकिन अपने करियर में वो कई सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुकी हैं. इसमें से एक ‘बर्फी’ भी है. जिसमें वो रणबीर कपूर और प्रियंका चोपड़ा के साथ नजर आई थी. हाल ही में एक्ट्रेस ने इस फिल्म के शूटिंग के दिनों को याद किया. एक्ट्रेस ने कहा कि, ‘सेट पर एक दिन तो ऐसा था कि मैं फिल्म छोड़ने को भी तैयार हो गई थी.’

इलियाना पर भड़के थे अनुराग बसु

इलियाना डिक्रूज ने हाल ही में एनडीटीवी को एक इंटरव्यू दिया. इसी दौरान एक्ट्रेस ने अपनी सुपरहिट फिल्म ‘बर्फी’ को याद किया. एक्ट्रेस ने कहा कि, ‘एक सुबह, मैं सेट पर बहुत खुश होकर पहुँची और सोचा, अरे, कैसा चल रहा है? और उनका मूड बहुत खराब था. किसी बात पर उन्हें गुस्सा आ गया और वो मुझ पर भड़क गए. इससे मैं बहुत हार्ट हुई थी.’


मैं आप पर मुकदमा नहीं करूंगी

एक्ट्रेस ने आगे कहा कि, फिर मैंने उनसे बात की, मैंने कहा, दादा, सुनिए, अगर आपको लगता है कि मैं इस रोल के लिए सही नहीं हूं और अगर आप मेरे काम से खुश नहीं हैं, तो मैं चली जाऊंगी..मैं आप पर मुकदमा नहीं करूंगी..मैं चली जाऊंगी..” बता दें कि ‘बर्फी’ फिल्म साल 2012 में रिलीज हुई थी. फिल्म का बजट 41 करोड़ था. रिलीज के बाद इसने भारत में 1.06 बिलियन की कमाई की थी.

कौन हैं इलियाना डिक्रूज के पति?

पर्सनल लाइफ की बात करें तो इलियाना ने माइकल डोलन से शादी की है. एक्ट्रेस दो बेटों की मां बन चुकी हैं. पहले बेटे को एक्ट्रेस ने साल 2023 में और दूसरे बेटे को जून 2025 में जन्म दिया है. उनकी झलक एक्ट्रेस सोशल मीडिया के जरिए फैंस को दिखाती रहती हैं. उनकी फोटोज पर फैंस खूब प्यार भी बरसाते हैं.

ये भी पढ़ें –

‘मैंने पारदर्शिता से काम किया’, EOW की FIR पर शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा ने जारी किया बयान

 

 

 

Read More at www.abplive.com