Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में इस बार सिर्फ भाषण और रैलियों की गूंज नहीं, बल्कि गानों की भी धमक सुनाई दे रही है। आरजेडी (RJD) ने मंगलवार को अपना नया चुनावी एंथम लॉन्च किया है, जिसकी लाइन “आई-आई-आई… RJD… आई” समर्थकों के बीच जबरदस्त लोकप्रिय हो रही है। तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) का ये नया गाना बिहार की माटी की आवाज है और आने वाले चुनाव में इसे हर गली-मोहल्ले तक पहुंचने वाला बता रहे हैं। इस गाने का वीडियो भी लॉन्च किया गया है, जिसमें युवाओं को बढ़-चढ़कर आकर्षित किया है।
पढ़ें :- कांग्रेस और RJD से न केवल बिहार के सम्मान को बल्कि पहचान को भी है खतरा: पीएम मोदी
युवाओं को संदेश
गाने के बोल बहुत आकर्षक हैं- आई-आई-आई RJD…आई। इस वीडियो में तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को युवाओं के साथ दिखाया गया है। वीडियो में युवा पीढ़ी की बात पर जोर देने और उनके अधिकारों की बात बोली जा रही है। यह संदेश देता है कि बिहार का हर युवा मतदाता सभी अधिकारों का हकदार है। उससे जो छीना जाएगा उसकी कीमत देनी होगी। वीडियो में तेजस्वी की रैलियों की भी झलक देखी जा सकती है।
यूथ की आशा पलट दी भाई…
RJD के इस नए गाने में युवाओं का बोल बाला है। वीडियो में यूथ की आशा पलट दी भाई और तेजस्वी भाई को शेर बताया जा रहा है। वहीं, विपक्ष की डबल इंजन सरकार को भी घेरा है। गीत में बाइक रैलियां, रील, कैमरे आदी जैसी चीजों का भी प्रयोग किया गया है, जो आज के यूथ के बीच काफी पॉपुलर है। बता दें कि इससे पहले भी एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें तेजस्वी यादव को युवकों के साथ रील बनाते और डांस करते देखा गया था।
पढ़ें :- जिन लोगों को अपनी तिजोरी भरने की चिंता रही हो, वो गरीब के घर की चिंता क्यों करें…RJD और कांग्रेस पर जमकर बरसे पीएम मोदी
आज हर मुख से, एक ही नारा, एक ही गूँज
बिहार के माटी के कण कण में गूंज रही है
आई-आई-आई… RJD… आई
आई-आई-आई… RJD… आई! pic.twitter.com/ZsDV6O1Lxy— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) September 16, 2025
नेता नहीं बेटा बनकर काम करेंगे
वीडियो में तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) बिहार के लोगों से कहते दिखाई दे रहे हैं कि वे नेता नहीं बल्कि बेटा बनकर प्रदेश के लिए काम करेंगे। इस गाने के जरिए उन्होंने संदेश दिया है कि वे समाज के लोगों को जोड़ना चाहते हैं और सबको सम्मान देना चाहते हैं। साथ ही, सियासत के जुम्लों पर भी अटैक किया है। बिहार के फ्यूचर के लिए तेजस्वी को परफेक्ट सीएम बताया जा रहा है। तेजस्वी ने ये वीडियो अपने एक्स अकाउंट पर शेयर किया है, जिसको अब तक 23 k व्यूज मिल चुके हैं।
पढ़ें :- सरकार बनने पर 102 एम्बुलेंस कर्मियों का दैनिक वेतन 320 से बढ़ाकर 540 रुपया किया जाएगा…तेजस्वी यादव का बड़ा वादा
Read More at hindi.pardaphash.com