Food Items New Price List: वस्तु एवं सेवा कर (GST) की नई दरें 22 सितंबर 2025 से लागू हो रही हैं. इससे पहले दूध, घी, मक्खन समेत कई खाने-पीने की चीजों के नए दामों की लिस्ट भी सामने आ गई है. ऐसे में GST की नई दरें लागू होने के बाद दूध, घी, पनीर, चीज आदि कई चीजों के दाम घट जाएंगे.
नई रेट लिस्ट के अनुसार, टेट्रा पैक दूध एक लीटर जो पहले 5 पर्सेंट GST के साथ 77 रुपये का था, वह अब 75 रुपये में मिलेगा. घी का टीन जो 750 रुपये का था, वह अब 720 रुपये में मिलेगा. पनीर 200 ग्राम 95 रुपये का था, लेकिन अब 92 रुपये का मिलेगा. चीज स्लाइस 200 ग्राम 170 रुपये का था, लेकिन अब 160 रुपये में मिलेगा.
—विज्ञापन—
Read More at hindi.news24online.com