अरशद वारसी की पत्नी की 10 तस्वीरें, खूबसूरती में इनके आगे सब हैं फेल

अरशद वारसी की पत्नी मारिया गोरेट्टी वारसी एक एमटीवी वीजे हैं.

अरशद वारसी की पत्नी मारिया गोरेट्टी वारसी एक एमटीवी वीजे हैं.

उन्होंने एनडीटीवी गुड टाइम्स चैनल पर डू इट स्वीट और लिविंग फूड्ज पर आई लव कुकिंग के जरिए कई टीवी शो को भी होस्ट किए  हैं.

उन्होंने एनडीटीवी गुड टाइम्स चैनल पर डू इट स्वीट और लिविंग फूड्ज पर आई लव कुकिंग के जरिए कई टीवी शो को भी होस्ट किए हैं.

वीडियो जॉकी और होस्ट के अलावा मारिया ने एक्ट्रेस के तौर पर भी काम किया है.

वीडियो जॉकी और होस्ट के अलावा मारिया ने एक्ट्रेस के तौर पर भी काम किया है.

उन्होंने कुछ बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है, जिनमें 'सलाम नमस्ते' और 'रघु रिमियो' शामिल हैं.

उन्होंने कुछ बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है, जिनमें ‘सलाम नमस्ते’ और ‘रघु रिमियो’ शामिल हैं.

मारिया अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें और अपने स्टाइल को शेयर करती रहती हैं, और वह एक एलीगेंट और ग्र्रेसफुल पर्सनैलिटी के लिए जानी जाती हैं.

मारिया अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें और अपने स्टाइल को शेयर करती रहती हैं, और वह एक एलीगेंट और ग्र्रेसफुल पर्सनैलिटी के लिए जानी जाती हैं.

1991 में कॉलेज के डांस कॉम्पिटिशन के दौरान वे पहली बार अरशद वारसी से मिली थीं. और 14 फरवरी 1996 को दोनों की शादी हुई. अरशद और मारिया के दो बच्चे हैं. उनकी बेटी का नाम जीनीजो वारसी और बेटे का नाम जेक वारसी है.

1991 में कॉलेज के डांस कॉम्पिटिशन के दौरान वे पहली बार अरशद वारसी से मिली थीं. और 14 फरवरी 1996 को दोनों की शादी हुई. अरशद और मारिया के दो बच्चे हैं. उनकी बेटी का नाम जीनीजो वारसी और बेटे का नाम जेक वारसी है.

इस तस्वीर में मारिया ने शाइनी ब्लैक-गोल्डिश  पैंटसूट पहना है. उन्होंने इसके साथ सिल्वर  हील्स कैरी की हैं. खुले बाल और मिनिमल मेकअप उनके लुक को बैलेंस कर रहे हैं. मारिया का यह लुक स्टाइलिश और ग्लैमरस दिखाई दे रहा है.

इस तस्वीर में मारिया ने शाइनी ब्लैक-गोल्डिश पैंटसूट पहना है. उन्होंने इसके साथ सिल्वर हील्स कैरी की हैं. खुले बाल और मिनिमल मेकअप उनके लुक को बैलेंस कर रहे हैं. मारिया का यह लुक स्टाइलिश और ग्लैमरस दिखाई दे रहा है.

इस तस्वीर में मारिया ने मल्टीकलर फ्लोरल प्रिंटेड स्ट्रैपलेस गाउन पहना है. खुले बाल, स्टेटमेंट ईयररिंग्स और ब्राइट लिपस्टिक उनके आउटफिट को और भी एलिगेंट बना रहे हैं.

इस तस्वीर में मारिया ने मल्टीकलर फ्लोरल प्रिंटेड स्ट्रैपलेस गाउन पहना है. खुले बाल, स्टेटमेंट ईयररिंग्स और ब्राइट लिपस्टिक उनके आउटफिट को और भी एलिगेंट बना रहे हैं.

मारिया ने इस लुक में ब्लैक कलर शिमरी डिटेलिंग का स्टाइलिश गाउन पहना है. उनके खुले बाल और ईयररिंग्स लुक को और ग्रेसफुल बना रहे हैं.  उनका यह लुक बहुत ही क्लासी है.

मारिया ने इस लुक में ब्लैक कलर शिमरी डिटेलिंग का स्टाइलिश गाउन पहना है. उनके खुले बाल और ईयररिंग्स लुक को और ग्रेसफुल बना रहे हैं. उनका यह लुक बहुत ही क्लासी है.

इस लुक में मारिया ने व्हाइट ड्रेप-स्टाइल आउटफिट पहना है. सिल्वर हील्स और स्टेटमेंट ईयररिंग्स उनके लुक को और भी ग्लैमरस बना रहे हैं. स्लीक हेयरस्टाइल और  सॉफ्ट मेकअप के साथ उनका यह लुक मॉडर्न लग रहा है.

इस लुक में मारिया ने व्हाइट ड्रेप-स्टाइल आउटफिट पहना है. सिल्वर हील्स और स्टेटमेंट ईयररिंग्स उनके लुक को और भी ग्लैमरस बना रहे हैं. स्लीक हेयरस्टाइल और सॉफ्ट मेकअप के साथ उनका यह लुक मॉडर्न लग रहा है.

Published at : 16 Sep 2025 12:33 PM (IST)

बॉलीवुड फोटो गैलरी

Read More at www.abplive.com