Pakistan Public Reaction: ‘मैच में कैमरे लगे हुए थे वरना हम…’ एशिया कप में भारत के हाथों शिकस्त पर क्या बोला पाकिस्तानी?

इंडिया बनाम पाकिस्तान क्रिकेट मैच केवल खेल नहीं होता, यह दोनों मुल्कों के बीच जुनून, जज्बात और कभी-कभी सियासत का आईना भी बन जाता है. हाल ही में भारत-पाकिस्तान के बीच एशिया कप के मुकाबले में जुनून, जज्बात से भरी बातें देखने को मिली. इस मुद्दे पर पाकिस्तानी यूट्यूबर शोएब चौधरी ने पाकिस्तान की जनता से उनकी प्रतिक्रिया ली. इस पर आबिद अली नाम के एक शख्स ने ऐसी बात कही, जो पाकिस्तानी आवाम और हुक्मरानों के लिए एक संदेश है. उन्होंने पाकिस्तान  क्रिकेट टीम को एशिया कप के मैच में भारत के हाथों मिली शिकस्त पर कहा कि अल्लाह का शुक्र है स्टेडियम में दुनिया भर के कैमरे मौजूद थे, जिससे मैच का हर पल रिकॉर्ड हुआ. अगर कैमरे और ऑडियंस न होते तो शायद पाकिस्तान हार मानने से इनकार कर देता. बिल्कुल वैसे ही जैसे ऑपरेशन सिंदूर की जंग का आज तक कोई एकमत नतीजा सामने नहीं आया. हालांकि, ये बात पूरी दुनिया को मालूम है कि भारत ने ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान के छक्के छुड़ा दिए थे. उनके कई एयरबेस तबाह हो गए. इसके सबूत भारतीय सेना में पूरी दुनिया के सामने पेश भी किया. इसके बावजूद पाकिस्तान ऑपरेशन सिंदूर में मिली हार की बात कबूलने को तैयार नहीं है. 

आबिद अली ने साफ कहा कि क्रिकेट के बीच राजनीति को घुसाना सबसे बड़ा मसला है. पहलगाम का जिक्र इस बार पूरे मीडिया पर छाया रहा, जब इंडियन कप्तान ने जीत को पहलगाम के लोगों के नाम समर्पित किया. इस पर पाकिस्तान में कई लोगों को तकलीफ हुई. लेकिन आबिद का संदेश साफ था कि दूसरों की जीत को दोष देने के बजाय, खुद में वह काबिलियत पैदा करनी चाहिए कि जीत को अपने लोगों को समर्पित की जा सके. मैच से पहले भारत में बॉयकॉट की आवाजे उठीं, यहां तक कि ये मामला अदालतों में भी पहुंचा. फिर भी भारत मैदान में उतरा, मैच खेला और पैसे दोनों तरफ बंटे. 

पाकिस्तानी पब्लिक का रिएक्शन 
भारत-पाकिस्तान मैच के बाद खिलाड़ियों के हाथ न मिलाने की बहस पर आबिद ने बड़ी बात कही. उन्होंने कहा कि जब दिल ही नहीं मिलते तो हाथ मिलाने का क्या फायदा?” पूरे मैच की बात करें तो भारत ने पाकिस्तान को एशिया कप के अपने दूसरे मैच में एकतरफा मुकाबले में 7 विकेट से रौंद कर सुपर-4 में जगह पक्की कर ली है.

ये भी पढ़ें: Asia Cup 2025 IND Vs PAK: पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाने पर सदमे में आ गए ख्वाजा आसिफ, बोले- जैसे मई में अपमान सहना पड़ा….

Read More at www.abplive.com