वीकेंड के बाद भी तेजा सज्जा की मिराई का जलवा बरकरार, 4 दिनों में ही 50 करोड़ी क्लब में हुई एंट्री

Mirai Box Office Collection Day 4: साउथ के स्टार तेजा सज्जा इन दिनों अपनी लेटेस्ट फिल्म ‘मिराई’ की वजह से चर्चा में हैं. उनकी पिछली फिल्म ‘हनु-मान’ की तरह ही यह फिल्म भी दर्शकों के दिलों को जीतने में कामयाब हो रही है. रिलीज के चौथे दिन यानी सोमवार को फिल्म ने ऐसा कलेक्शन किया है जिसने सभी को हैरान कर दिया. आमतौर पर देखा जाता है कि वीकेंड के बाद फिल्मों की कमाई गिर जाती है, लेकिन ‘मिराई’ ने इस ट्रेंड को तोड़ दिया है.

मंडे का बॉक्स ऑफिस टेस्ट

हर फिल्म के लिए सोमवार का दिन किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं होता. वीकेंड के बाद दर्शकों का उत्साह थोड़ा कम हो जाता है और कमाई में गिरावट साफ दिखती है. लेकिन सैकनिल्क की रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘मिराई’ ने चौथे दिन 5.96 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की है और कुल कलेक्शन 50.56 करोड़ रूपये हो चुका है. दर्शकों के बीच फिल्म का क्रेज अब भी बरकरार है. 12 सितंबर को रिलीज हुई इस फिल्म को ऑडियंस और क्रिटिक्स दोनों ने पॉजिटिव रिस्पॉन्स दिया है. यही वजह है कि थिएटर्स में फिल्म को लेकर जबरदस्त उत्साह बना हुआ है. फिल्म की कहानी एक वॉरियर और प्राचीन ग्रंथों की सुरक्षा पर आधारित है, जिसे दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं.

यहां देखें फिल्म का टोटल कलेक्शन

  • Mirai Box Office Collection Day 1: 13 करोड़ रुपये
  • Mirai Box Office Collection Day 2: 15 करोड़ रुपये
  • Mirai Box Office Collection Day 3: 16.6 करोड़ रुपये
  • Mirai Box Office Collection Day 4: 5.68 करोड़ रुपये

Mirai Box Office Total Collection: 50.42 करोड़ रुपये

क्या बनेगी 100 करोड़ क्लब की सदस्य?

फिल्म का स्केल, विजुअल इफेक्ट्स और एक्शन सीक्वेंसेज़ भी लोगों को प्रभावित कर रहे हैं. मात्र 4 दिनों में ही फिल्म ने 50 करोड़ी क्लब में शामिल हो चुकी है. ‘मिराई’ के कलेक्शन को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि आने वाले दिनों में यह फिल्म 100 करोड़ क्लब में शामिल हो सकती है. दर्शकों की लगातार मिल रही तारीफें और पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ इसके कलेक्शन को और आगे बढ़ा सकते हैं. 

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19: बार-बार दुबई जाकर बकलावा खाने को लेकर तान्या मित्तल ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘मैं वहां बिजनेस सेटअप कर रही हूं’

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19 Vs Rise and Fall: टीवी का ड्रामा या ओटीटी का नया गैमचेंजर, दर्शकों के बीच असली एंटरटेमेंट का किन कौन? देखें यहां

Read More at www.prabhatkhabar.com