Who Is Mahieka Sharma: कौन हैं हार्दिक पांड्या की रूमर्ड गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा? जानिए उनके बारे में सबकुछ

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या मैदान पर जितनी सुर्खियां बटोरते हैं, उतना ही उनकी पर्सनल लाइफ भी चर्चा में रहती है. 31 वर्षीय हार्दिक का निजी जीवन पिछले कुछ सालों में काफी उतार-चढ़ाव से गुजरा है. पत्नी नताशा स्टैंकोविक से अलगाव और फिर सिंगर जैस्मिन वालिया के साथ रिश्ते की खबरों के बाद अब उनका नाम नई मॉडल और एक्ट्रेस माहिका शर्मा के साथ जोड़ा जा रहा है.

कौन हैं माहिका शर्मा?

दिल्ली की रहने वाली माहिका शर्मा सिर्फ 24 साल की हैं और अपने करियर के दम पर अपनी एक अलग पहचान बना चुकी हैं. उन्होंने शुरुआती पढ़ाई नेवी चिल्ड्रन स्कूल से की और बाद में इकोनॉमिक्स और फाइनेंस में ग्रेजुएशन किया. पढ़ाई में हमेशा अव्वल रहने वाली माहेका ने 10वीं बोर्ड परीक्षा में 10 सीजीपीए हासिल किया था. पढ़ाई के दौरान उन्होंने मैनेजमेंट कंसल्टिंग, एजुकेशन और ऑयल-गैस स्ट्रैटेजी जैसे सेक्टर्स में इंटर्नशिप भी की है.

मॉडलिंग और एक्टिंग करियर

पढ़ाई पूरी करने के बाद माहिका ने मॉडलिंग व एक्टिंग में अपना करियर बनाया. वह भारतीय रैपर रागा के म्यूजिक वीडियो में नजर आ चुकी हैं और ऑस्कर विजेता डॉक्यूमेंट्री फिल्ममेकर ऑरलैंडो वॉन ऐनसिडेल की Into the Dusk में भी काम किया है. इसके अलावा उमंग कुमार की फिल्म नरेंद्र मोदी (2019) में भी उनकी छोटी भूमिका रही है.

माहिका कई बड़े ब्रांड्स जैसे तनिष्क, वीवो और यूनिक्लो के विज्ञापनों में भी काम कर चुकी है. फैशन की दुनिया में भी उन्होंने अपना नाम बनाया है. वह अनीता डोंगरे, रितु कुमार, तरुण तहलियानी, मनीष मल्होत्रा और अमित अग्रवाल जैसे डिजाइनरों के लिए रैंप वॉक कर चुकी हैं. 2024 में उन्हें इंडियन फैशन अवॉर्ड्स में मॉडल ऑफ द ईयर (न्यू एज) का खिताब मिला, वहीं Elle मैगजीन ने उन्हें मॉडल ऑफ द सीजन का खिताब दिया था.

हार्दिक के साथ पोस्ट हुआ वायरल

हार्दिक और माहिका के रिश्ते की चर्चा तब शुरू हुई जब सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हुई. फैन्स ने माहिका की सेल्फी में बैकग्राउंड में हार्दिक को देखा. दोनों एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर फॉलो भी करते हैं. इतना ही नहीं, माहिका की एक पोस्ट भी हाल ही में वायरल हुई थी, जिसमें वह हार्दिक का जर्सी नंबर 33 फ्लॉन्ट कर रही थी. हालांकि, अभी तक हार्दिक और माहेका दोनो ने इन खबरों पर चुप्पी साधी हुई है.

हार्दिक की पुरानी रिलेशनशिप

हार्दिक ने 2020 में नताशा स्टैंकोविक से शादी की थी और 2023 में बेटे अगस्तय का स्वागत किया था, लेकिन 2024 में उनका रिश्ता खत्म हो गया. इसके बाद उनका नाम जैस्मिन वालिया के साथ जुड़ा, लेकिन यह रिश्ता भी कुछ ही महीनों में खत्म हो गया था. 

Read More at www.abplive.com