पाकिस्तानी चाइल्ड एक्टर ‘उमैर शाह’ का निधन हो गया है. उमैर शाह ‘पीछे तो देखो’ मीम फेम अहमद शाह के भाई हैं. उमैर शाह, अहमद शाह से उम्र में छोटे थे. उनका 15 सितंबर को कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया. उमैर के चले जाने से उनका परिवार टूट गया है.
उमैर शाह के निधन से टूटा परिवार
अहमद ने सोशल मीडिया पर इस दुखद खबर की जानकारी दी. उमैर शाह के निधन की खबर से पूरी पाकिस्तानी इंडस्ट्री सदमे में हैं. भाई के निधन की खबर बताते हुए अहमद ने लिखा- हमारा लिटिल शाइनिंग स्टार छोड़कर चला गया. प्लीज मेरे भाई और परिवार को दुआओं में रखिए. उन्होंने इस मैसेज के साथ उमैर शाह की फोटो भी शेयर की.
बता दें कि उमैर शाह भी भाई अहमद की तरह पॉपुलर थे. वो पाकिस्तानी इंडस्ट्री में चाइल्ड एक्टर के तौर पर काम करते थे. उन्हें ‘जीतो पाकिस्तान’ और रमजान स्पेशल ‘शान-ए-रमजान’ में भी देखा गया था. दोनों भाईयों को अक्सर थीम कॉस्ट्यूम में देखा जाता था. उमैर ने अपनी क्यूटनेस से फैंस का दिल जीता था.
पाकिस्तानी एक्टर्स ने जताया दुख
पाकिस्तानी एक्टर्स उमैर के निधन से शॉक्ड हैं और उन्होंने सोशल मीडिया पर दुख जाहिर किया है. फहाद मुस्तफा ने लिखा- हमारा उमैर चला गया. शब्द नहीं हैं. अदनान सिद्दीकी, हिना अल्ताफ, सरफराज, अरीबा हबीब, सामी खान जैसे एक्टर्स ने उनकी मौत पर दुख जताया है.
एक्टर माहिरा खान ने लिखा, ‘विश्वास नहीं हो रहा. मुझे नहीं पता क्या कहूं. अल्लाह उनके परिवार को सब्र दे.’
रील्स वीडियो को पसंद करते थे फैंस
उमैर टीवी के अलावा सोशल मीडिया पर भी एक्टिव हैं. वो रोल्स और शॉर्ट्स वीडियो बनाते थे. उनके वीडियोज को फैंस बहुत पसंद करते थे. बता दें कि नवंबर 2023 में भी उनके परिवार में दुख का पहाड़ टूटा था. अहमद और उमैर की बहन आयशा का निधन हो गया था.
Read More at www.abplive.com